Friday, November 29, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशउमेश पाल हत्याकांड पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक बोले-दोषियों को मिलेगी कड़ी...

उमेश पाल हत्याकांड पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक बोले-दोषियों को मिलेगी कड़ी सजा

deputy-cm-brajesh-pathak

वाराणसीः उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड पर कहा कि यह घटना दुखद है। पूरे मामले की जांच चल रही है। उत्तर प्रदेश सरकार जीरो टॉलरेंस नीति पर कार्य करती है। प्रयागराज की घटना में जो भी शामिल है उनको चिन्हित किया जा रहा है। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि जांच पूरी होने पर घटना में शामिल दोषियों को ऐसी सजा मिलेगी कि आने वाले दिनों में कई पीढ़ियां इसे याद करेगी। पूरे मामले को हम फास्ट ट्रैक कोर्ट में भी ले जाएंगे। सरकार प्रतिबद्ध है कि अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलायेंगे।

उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने सोमवार को पांडेयपुर स्थित पं.दीन दयाल उपाध्याय जिला चिकित्सालय परिसर में जन औषधि केंद्रों का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान यह बातें कहीं। समाजवादी पार्टी के जातिगत जनगणना से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश बदल चुका है। 2017 से पहले समाजवादी पार्टी की सरकार में प्रदेश में अव्यवस्था का माहौल था, कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी थी। आज माहौल बदल चुका है। भाजपा की डबल इंजन की सरकार में आर्थिक मोर्चे पर यूपी नंबर एक बनने के लिए तेजी से आगे बढ़ रहा है। पूरे प्रदेश में बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा आदि हर क्षेत्रों में काफी ज्यादा सुधार हुआ है।

ये भी पढ़ें..CRPF के स्थापना दिवस पर 19 मार्च को बस्तर आयेंगे अमित…

उपमुख्यमंत्री ने बताया कि गरीब और जरूरतमंद लोगों तक सस्ती दवा पहुंच सके इसके लिए प्रदेश के जिलों में जन औषधि केंद्रों को खोला जा रहा है। वाराणसी में सामुदायिक केंद्र चोलापुर, चिराईगांव, पिंडरा, बड़ागांव, आराजीलाइन, हरहुआ में जन औषधि केंद्रों को खोला गया है। अब इन केंद्रों पर आने वाले गरीब तबके के मरीजों को आसानी से सस्ते दर पर जरूरत की दवाईयां उपलब्ध हो सकेगी। इसके पहले बाबतपुर एयरपोर्ट पर उपमुख्यमंत्री श्री पाठक का भाजपा कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

 

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें