लखनऊः प्रचंड गर्मी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने रविवार को सभी सरकारी अस्पतालों को अलर्ट मोड में कार्य करने के निर्देश दिये है। हीट वेब के चलते डायरिया समेत दूसरी संक्रामक बीमारियों के बढने की आशंका को देखते हुए सभी सरकारी अस्पतालों को खास सतर्क रहने को कहा। उन्होंने कहा कि इमरजेंसी सेवाओं को और मजबूत करने की जरूरत है। जिससे संक्रामक रोग फैलने की दशा में आसानी से बीमारी से निपटा जा सकता है।
डिप्टी सीएम ने निर्देश देते हुए कहा कि सरकारी अस्पतालों में संक्रामक रोगियों के भर्ती की पुख्ता व्यवस्था करें और दवा, जाँच में किसी भी तरह की कमी नहीं होनी चाहिए। सभी जिलों में सीएमओ रैपिड रिस्पांस टीम बनाये और बीमारी की फैलने की दशा में राहत कार्य पहुँचा सकें। नगरीय सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को अलर्ट करें। यहाँ से बीमारी पर काबू पाना आसान होगा। समय पर राहत कार्य से बीमारी के प्रसार पर रोक लगाई जा सकती है। सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में ओरआरएस, ग्लूकोज, एंटीबायोटिक समेत दूसरी दवाओं का पर्याप्त स्टॉक रखें।
यह भी पढ़ें-नीतीश कुमार ने की केजरीवाल से मुलाकात, जानिए केंद्र के अध्यादेश…
ब्रजेश पाठक ने कहा कि जिलाधिकारी, नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग की टीम नियमित पानी की जाँच करें। घरों से लेकर सड़क पर लगे नलों से पानी लेकर जाँच करायें। जल संस्थान व दूसरे जिम्मेदार विभागों के अफसर पानी की गुणवत्ता बरकरार रखने में किसी भी तरह की कोताही न बरतें। मानक के अनुसार क्लोरीन पानी में मिलाये। ताकि लोगों को साफ-सुथरा पीने लायक पानी की आपूर्ति की जा सके। उन्होंने कहा कि लोगों को संक्रामक बीमारियों के प्रति जागरूक करें। इसके लिए सीएमओ अभियान चलायें जिससे डायरिया, मलेरिया, डेंगू, टॉयफाइड समेत दूसरी बीमारी से बचाव व लक्षण के बारे में बताये ताकि लोग शुरूआत में लक्षणों की पहचान कर इलाज करा सकें।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)