Tuesday, November 26, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशयूपी सरकार के गठन पर आज दिल्ली में फिर मंथन, ये चेहरे...

यूपी सरकार के गठन पर आज दिल्ली में फिर मंथन, ये चेहरे हो सकते हैं मंत्रिमंडल में शामिल

नई दिल्लीः उत्तर प्रदेश में सरकार के स्वरूप और मंत्रिमंडल के गठन पर विचार विमर्श के लिए आज फिर दिल्ली में भाजपा नेताओं की महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महासचिव बीएल संतोष के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के चुनावी अभियान से जुड़े कई महत्वपूर्ण राष्ट्रीय नेता भी शामिल होंगे। बैठक में शामिल होने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, यूपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और यूपी के संगठन महासचिव सुनील बंसल को भी दिल्ली बुलाया गया है।

ये भी पढ़ें..वायुसेना प्रमुख का आधुनिक उड्डयन में प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल पर जोर

दिल्ली में होने वाली इस महत्वपूर्ण बैठक में इस बात पर विचार किया जाना है कि योगी सरकार के मंत्रिमंडल का स्वरूप इस बार कैसा होगा और किन-किन नेताओं को सरकार में शामिल किया जाएगा। बताया जा रहा है कि उपमुख्यमंत्री के पद को लेकर भी बैठक में चर्चा हो सकती है। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में विधान परिषद की 36 सीटों पर होने वाले चुनाव के मद्देनजर उम्मीदवारों के चयन को लेकर भी बैठक में चर्चा हो सकती है।

बता दें कि उत्तर प्रदेश समेत चारों राज्यों में सरकार गठन को लेकर मंगलवार को लगातार दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आवास पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ विचार विमर्श किया था। मंगलवार देर रात प्रधानमंत्री आवास पर हुई बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल हुए थे। बताया जा रहा है कि केंद्रीय पर्यवेक्षक के तौर पर गृह मंत्री अमित शाह और रघुवर दास होली के बाद लखनऊ जाएंगे, जहां विधायक दल की बैठक में औपचारिक तौर पर योगी आदित्यनाथ को नेता चुना जाएगा।

इन चेहरों किया जा सकता है शामिल

सूत्रों की माने तो योगी मंत्रिमंडल में नए चेहरों को भी जगह मिल सकती है। इसके साथ ही चिकित्सा शिक्षा और संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना को विधानसभा अध्यक्ष बनाया जा सकता है। अगर पुराने मंत्रियों की बात करें तो श्रीकांत शर्मा, सिद्धार्थनाथ सिंह, जितिन प्रसाद, नंद गोपाल नंदी, बृजेश पाठक, भूपेंद्र चौधरी, सतीश महाना के अलावा केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा, मोहसिन रजा को फिर से बड़ी जिम्मेदारी दी सकती है। वहीं नए चेहरों में असीम अरुण, अपर्णा यादव, नितिन अग्रवाल, राजेश त्रिपाठी, शलभ मणि त्रिपाठी, केतकी सिंह, राजेश्वर सिंह, दयाशंकर सिंह, वाचस्पति, राम विलास चौहान पर भी विचार किया जा सकता है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें