Monday, January 20, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशSP दिनेश सिंह को ब्रेन हेमरेज, बिजनौर के पुलिस अधीक्षक बने प्रभाकर...

SP दिनेश सिंह को ब्रेन हेमरेज, बिजनौर के पुलिस अधीक्षक बने प्रभाकर चौधरी

IPS-dinesh-singh

बिजनौरः जिले के पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह की बुधवार देर रात अचानक तबीयत बिगड़ गयी। जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहाँ से उन्हें मेरठ के हास्पिटल मिम्हेंस में रेफर किया गया। यहाँ जांच में पता चला कि पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह को ब्रेन हेमरेज हुआ है। उनके दिमाग की एक नस ने काम करना बंद कर दिया है।

तबीयत में सुधार नहीं होने पर पुलिस अधीक्षक को देर रात गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में रेफर किया गया है। एसपी दिनेश सिंह की तबियत खराब होने के बाद प्रभाकर चौधरी को बिजनौर का अस्थायी पुलिस अधीक्षक तैनात किया गया है। जब तब दिनेश सिंह की तबियत पूरी तरह से ठीक नहीं हो जाती है। तब तक प्रभाकर चौधरी बिजनौर में ही कैंप करेंगे।यह आदेश पुलिस महानिरीक्षक कानून एवं व्यवस्था डॉ संजीव गुप्ता ने जारी किए हैं। बताया जा रहा है कि एसपी दिनेश सिंह को पांच दिनों से बुखार आ रहा था।

ये भी पढ़ें..मिलेट्स को बढ़ावा दे रही सरकार, होटल व रेस्तरां में मोटे…

बुधवार शाम ब्लड प्रेशर बढ़ने पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहाँ से मेरठ रेफर किया गया। मूल रुप से गाजीपुर के रहने वाले एसपी दिनेश सिंह ने गत पांच जुलाई 2022 में बिजनौर का कार्यभार संभाला था। उनकी पत्नी सुधा सिंह महोबा में एसपी हैं।

दो आईपीएस का तबादला

पुलिस विभाग में गुरुवार को दो आईपीएस का तबादला कर दिया गया। अपर पुलिस महानिदेशक कार्मिक राजा श्रीवास्तव ने पत्र जारी करते हुए वाराणसी में सहायक पुलिस आयुक्त आईपीएस शिवा सिंह को कानपुर कमिश्नरेट में इसी पद पर नई तैनाती दी है। जबकि कानपुर में इसी पद पर तैनात आईपीएस श्रुति श्रीवास्तव को वाराणसी भेजा गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें