Tuesday, January 7, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeबिहारPrashant Kishor: गांधी मैदान से लेकर AIIMS तक भारी बवाल, प्रशांत किशोर...

Prashant Kishor: गांधी मैदान से लेकर AIIMS तक भारी बवाल, प्रशांत किशोर गिरफ्तार

Prashant Kishor: बिहार में BPSC परीक्षा में हुई गड़बड़ी को लेकर जन सुराज पार्टी के प्रमुख प्रशांत किशोर 2 जनवरी से पटना के गांधी मैदान में भूख हड़ताल पर हैं। इस बीच, पटना पुलिस ने सोमवार सुबह करीब 4 बजे उन्हें हिरासत में ले लिया। लेकिन बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

Prashant Kishor: पुलिस और समर्थकों के बीच झड़प

इसके बाद पटना पुलिस और प्रशांत किशोर के समर्थकों के बीच झड़प हो गई। समर्थकों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने बल प्रयोग कर भूख हड़ताल खत्म कराने की कोशिश की। वह बिहार की जनता के लिए, छात्रों के लिए लड़ रहे थे। नीतीश कुमार सरकार इस एकता से डरी हुई है। उनके खिलाफ शारीरिक हिंसा निंदनीय है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि हमें नहीं पता कि पुलिस प्रशांत किशोर को कहां ले गई है। जब हमने पूछा तो उन्होंने हमें कुछ भी नहीं बताया। जानकारी के मुताबिक पुलिस उन्हें जबरन धरना स्थल से एम्स ले गई है।

2 जनवरी से भूख हड़ताल पर बैठे प्रशांत किशोर

बता दें कि BPSC अभ्यर्थियों की मांग को लेकर 2 जनवरी से भूख हड़ताल पर बैठे प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) लगातार मेडिकल चेकअप करा रहे थे। नियमित मेडिकल चेकअप के बाद डॉ. लाल पांडेय ने बताया कि उनकी तबीयत ठीक है। रविवार को डॉ. लाल पांडेय ने उनकी जांच की थी।

परीक्षा के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने बताया था कि प्रशांत किशोर की तबीयत अब ठीक है। भूखे रहने की वजह से शरीर में यूरिया का लेवल थोड़ा बढ़ गया है। साथ ही शुगर लेवल में उतार-चढ़ाव हो रहा है। डॉक्टर ने प्रशांत किशोर से अपील करते हुए कहा था कि अगर उन्होंने अभी से ठोस और तरल आहार लेना शुरू नहीं किया तो स्थिति और खराब हो सकती है।

ये भी पढ़ेंः- BPSC Student Protest: अभ्यर्थियों के समर्थन में आज से भूख हड़ताल पर प्रशांत किशोर

BPSC Protest: क्या है पूरा मामला

गौरतलब है कि पिछले साल 13 दिसंबर को आयोजित संयुक्त 70वीं प्रतियोगी परीक्षा में राजधानी पटना के बापू भवन परीक्षा केंद्र पर प्रश्नपत्र लीक होने की अफवाह फैल गई थी, जिसके बाद सैकड़ों अभ्यर्थियों ने अपना विरोध दर्ज कराने के लिए परीक्षा का बहिष्कार कर दिया था। इसके बाद बीपीएससी ने बापू परीक्षा परिसर में दोबारा परीक्षा आयोजित करने का आदेश दिया था। इसको लेकर शनिवार को पटना के कई केंद्रों पर दोबारा परीक्षा भी आयोजित की गई थी। दूसरी ओर, बड़ी संख्या में अभ्यर्थी पूरी परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें