Wednesday, January 1, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeबिहारBPSC अभ्यर्थियों को मिला प्रशांत किशोर का मिला समर्थन

BPSC अभ्यर्थियों को मिला प्रशांत किशोर का मिला समर्थन

पटना: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर छात्रों के प्रदर्शन के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली दौरे पर पहुंचे हैं। उधर, BPSC अभ्यर्थी गांधी मैदान से मुख्यमंत्री आवास तक मार्च निकालने पर अड़े हैं। पुलिस ने उनके लिए बैरिकेडिंग लगा दी है। प्रशासन लगातार अभ्यर्थियों से वहां से हटने को कह रहा है लेकिन अभ्यर्थी वहां से हटने को तैयार नहीं हैं और लगातार नारेबाजी कर रहे हैं।

सरकारी नीतियों पर उठाए सवाल

गांधी प्रतिमा के नीचे जन सुराज पार्टी के नेता प्रशांत किशोर भी मौजूद हैं। प्रशांत किशोर और अभ्यर्थी हटने को तैयार नहीं हैं। गांधी प्रतिमा को चारों तरफ से पुलिस ने घेर लिया है और गांधी मैदान के कई गेट भी बंद कर दिए गए हैं। इस मौके पर प्रशांत किशोर ने कोचिंग संस्कृति और सरकारी नीतियों पर सवाल उठाए और छात्रों से एकजुट रहने का आह्वान किया। प्रशांत किशोर का कहना है कि BPSC को पूरी परीक्षा रद्द कर देनी चाहिए।

इससे पहले प्रशांत किशोर ने छात्र संसद बुलाई थी और इसके लिए जिला प्रशासन से अनुमति मांगी थी लेकिन उन्हें अनुमति नहीं मिली। अभ्यर्थी जब गांधी मैदान पहुंचे तो पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी। प्रशांत किशोर ने अभ्यर्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हम आपके साथ खड़े हैं। जब दोबारा परीक्षा की मांग हुई तो मैं नहीं आया, लेकिन जब लाठी चली तो मैं आया। उन्होंने कहा कि प्रशासन में इतनी हिम्मत नहीं है कि हम पर लाठी चला सके। मुझे सब पता है। मैंने यहीं टिफिन खाया और लॉज में रहा। मैं महेंद्रू घाट और मुसल्लहपुर में रहा हूं। उन्होंने छात्रों से एकजुट रहने की अपील की और कहा कि अगर आपको भविष्य की चिंता है तो गुटबाजी में मत बंटिए।

यह भी पढ़ेंः-पट्टे की जमीन कब्जाने का चल रहा अवैध कारोबार, BJP नेता दे रहे संरक्षण

मुख्यमंत्री से मिलने पर अड़े BPSC अभ्यर्थी

सीएम पहुंचे दिल्ली BPSC अभ्यर्थियों के विरोध और मुख्यमंत्री से मिलने की मांग के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज दो दिवसीय दौरे पर दिल्ली पहुंचे हैं। दिल्ली पहुंचने के बाद उन्होंने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया, जिसके बाद वे अपने आवास पहुंचे। दिल्ली में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सरकारी आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। दरअसल, ऐसी संभावना है कि BPSC छात्रों के समर्थन में दिल्ली में मौजूद बिहार के छात्र नीतीश कुमार के आवास का घेराव कर सकते हैं। इसे ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस ने दिल्ली में नीतीश कुमार के घर की सुरक्षा बढ़ा दी है। दिल्ली पहुंचने के बाद मीडिया ने उनसे BPSC से संबंधित सवाल पूछे, जिसका मुख्यमंत्री ने कोई जवाब नहीं दिया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें