Friday, December 13, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeबिहारBPSC 70th Paper Leak: बिहार लोक सेवा आयोग के अभ्यर्थी को DM...

BPSC 70th Paper Leak: बिहार लोक सेवा आयोग के अभ्यर्थी को DM ने जड़ा थप्पड़

BPSC 70th Paper Leak: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की प्रारंभिक परीक्षा में जमकर हंगामा हुआ। परीक्षा खत्म होने के बाद पटना के कुम्हरार स्थित बापू परीक्षा परिसर में छात्रों ने हंगामा शुरू कर दिया। हंगामा कर रहे अभ्यर्थियों में से एक को पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने थप्पड़ मार दिया। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) अभ्यर्थियों के हंगामे को संभालने के लिए जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह पटना SSP राजीव मिश्रा के साथ मौके पर पहुंचे थे।

BPSC 70th Paper Leak: हंगामा कर रहे छात्र को डीएम ने जड़ा थप्पड़

अधिकारी छात्रों को समझा रहे थे, तभी पटना के DM ने अपना आपा खो दिया और हंगामा कर रहे छात्रों में से एक को थप्पड़ मार दिया। थप्पड़ की घटना के बाद वहां खड़े पुलिसकर्मियों ने उस छात्र को पकड़ लिया और अपने साथ ले गए। दरअसल अभ्यर्थी BPSC परीक्षा में अनियमितताओं को लेकर हंगामा कर रहे थे। उनका आरोप था कि उन्हें प्रश्नपत्र देरी से दिया गया। अभ्यर्थी परीक्षा के दौरान प्रश्नपत्र और OMR शीट लेकर बाहर आ गए। उन्होंने प्रश्नपत्र भी फाड़ दिए।

ये भी पढ़ेंः- Action on Naxalites: पुलिस को बड़ी कामयाबी लगी हाथ

BPSC 70th Paper Leak: BPSC की ओर से आयोजित की गई थी परीक्षा

गौरतलब है कि बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की ओर से आयोजित 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा शुक्रवार को बिहार के 912 केंद्रों पर हुई। राजधानी पटना में 60 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गई। इस परीक्षा के लिए चार लाख 83 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था।परीक्षा एक ही पाली में दोपहर 12 बजे से दो बजे तक हुई।

अभ्यर्थियों ने बताया कि (BPSC) पेपर काफी अच्छा था और इतिहास वाला सेक्शन खासा मददगार रहा। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की तैयारी काफी अच्छी रही। पेपर में करेंट अफेयर्स के प्रश्न अच्छे थे। अगर कोई दो महीने भी अच्छी तैयारी करता तो अच्छे अंक ला सकता था। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की तैयारी तो ठीक थी, लेकिन आंतरिक व्यवस्था के बारे में तो आयोग ही जाने।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें