Saturday, January 18, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमशारीरिक संबंध बनाने का विरोध करने पर बॉयफ्रेंड ने चाकू से गोदा,...

शारीरिक संबंध बनाने का विरोध करने पर बॉयफ्रेंड ने चाकू से गोदा, इलाज के दौरान युवती की मौत

युवती

बेगूसराय: बिहार में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक जनवरी की रात बॉयफ्रेंड की ओर से शारिरिक संबंध बनाने का विरोध करने पर युवती को चाकू से गोद दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल युवती ने इलाज के दौरान शनिवार की सुबह पटना में दम तोड़ दिया। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है, गांव के लोग भी सदमे में आ गए हैं।

ये भी पढ़ें..Manish Gupta हत्याकांड: CBI ने यूपी के 6 पुलिसकर्मियों के खिलाफ दायर की चार्जशीट

पेट में किए चाकू से ताबड़तोड़ वार

बता दें कि डंडारी थाना क्षेत्र स्थित बांक पंचायत के सोहलपुर में एक जनवरी की देर शाम युवती के किसी दोस्त ने फोन कर उसे घर के बाहर गांव के बाहर मिलने के लिए बुलाया। जिसके बाद वह अपने सहेली से मिलने जाने का बहाना कर घर से बाहर निकल गई। लेकिन थोड़ी देर के बाद परिजनों को सूचना मिली कि खून से लथपथ होकर सड़क किनारे बेहोश पड़ी हुई है। परिजन जब वहां पहुंचे तो लड़की बेहोश पड़ी हुई थी तथा छाती एवं पेट सहित पूरे शरीर पर सात-आठ जगह चाकू से गंभीर रूप जख्मी से किया गया था। परिजनों का कहना था कि किसी जान पहचान वाले लड़के ने उसे फोन करके बुलाया तथा अपने साथियों के साथ मिलकर सामूहिक रूप से शारीरिक संबंध बनाने का प्रयास किया, इसका विरोध करने पर चाकू मारकर घायल कर दिया गया है।

लंबे समय से चल रहा था प्रेम प्रसंग

लोगों का कहना है कि उक्त युवती का लंबे समय से एक युवक से प्रेम-प्रसंग चल रहा है। इसी दौरान नववर्ष के अवसर पर प्रेमी ने उसे गिफ्ट देने के लिए गांव के बाहर बुलाया तथा दोस्तों के संग शारीरिक संबंध बनाने का प्रयास किया, इसका विरोध करने पर उसे चाकू मारकर घायल कर दिया गया। गंभीर रूप से घायल युवती को सदर अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया, लेकिन हालत नाजुक रहने के कारण उसे पटना भेज दिया गया था। पटना में खून की कमी होने के बाद बेगूसराय के भगवानपुर की संस्था सूर्यकला रामजी फाउंडेशन के सहयोग से उसे खून भी उपलब्ध कराया गया, लेकिन पीएमसीएच पटना में इलाज के दौरान शनिवार की सुबह करीब चार बजे लड़की की मौत हो गई।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें