प्रदेश उत्तर प्रदेश Featured

आज कोर्ट में पेश किये जाएंगे दोनों आतंकी, यूपी एटीएस लेगी रिमांड पर

लखनऊः राजधानी से गिरफ्तार किए गए अलकायदा के दो आतंकियों मिनहाज अहमद और मशीरुद्दीन उर्फ मुशीर को यूपी एटीएस सोमवार को कोर्ट में पेश करके पूछताछ के लिए इन्हें रिमांड पर लेने के लिए अर्जी डालेगी। रविवार को दोनों की गिरफ्तारी के बाद एफआईआर दर्ज की गई थी।

अपर पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने बताया था कि लखनऊ से गिरफ्तार किए गए दोनों आतंकवादी अलकायदा समर्थित अंसार गजवातुल हिंद संगठन से जुड़े हैं। ये लोग मानव बम बनकर 15 अगस्त से पहले लखनऊ समेत कई शहरों को दहलाने की साजिश कर रहे थे। मशीरुद्दीन के घर से दो दिन पहले विस्फोट के लिए तैयार किया गया प्रेशर कुकर बम बरामद किया गया जिसे बीडीएस टीम ने निष्क्रिय कर दिया है। मनहाज के घर से विस्फोट के लिए तैयार किया जा रहा प्रेशर कुकर और एक पिस्टल बरामद की गई है। एटीएस को कई अहम दस्तावेज और आतंक गतिविधियों से जुड़ी चीजें मिली हैं।

यह भी पढ़ेंःआईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव बोले- जिम्मेदार सोशल मीडिया इकोसिस्टम तय करेंगे नए आईटी नियम

एटीएस के आईजी जीके गोस्वामी का कहना है कि इन सभी के पास से बरामद साक्ष्य को संकलन कर लिया गया है। इन्हें कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जायेगा क्योंकि इनसे और जानकारियां हासिल करके प्रदेश में अलकायदा के पूरे मोड्यूल का खुलासा करना बाकी है। अलकायदा के दोनों संदिग्धों से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि मशीरुद्दीन उर्फ मुशीर रिक्शा की बैटरी से बम बना रहा था। अलकायदा के गिरफ्तार आतंकवादियों से मिली जानकारी के आधार पर यूपी पुलिस और एटीएस ने प्रदेश के कई हिस्सों में बड़े पैमाने पर छापेमारी की है। इस दौरान कानपुर से 3 संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया गया है।