कोलकाताः पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से सटे उत्तर 24 परगना के जगद्दल इलाके में शुक्रवार रात एक जूट मिल श्रमिक की गोली मारकर हत्या कर दिए जाने की घटना के बाद शनिवार सुबह पूरे इलाके में बमबारी किये जाने की खबर है। खास बात यह है कि फायरिंग की घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में पुलिस की तैनाती है। बावजूद इसके जमकर बमबारी हुई है जिसे लेकर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
इतना ही नहीं बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के शीर्ष अधिकारियों की उपस्थिति के बावजूद यहां एक व्यक्ति के घर में आग लगा दी गई। सूत्रों ने बताया कि कई साल पहले जगदल में एक व्यक्ति की राजनीतिक हत्या हुई थी। जिन लोगों ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया था उन्हीं लोगों ने इस बार भी गोली मारी है। खास बात यह है कि तब से लेकर आज तक हत्यारे की गिरफ्तारी नहीं हो पाई।
हाल ही में भाजपा छोड़कर तृणमूल में वापसी करने वाले सांसद अर्जुन सिंह ने कहा है कि यह अपराधियों के बीच का गैंगवार है। इसका राजनीति से कोई लेना देना नहीं है। वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता शमीक भट्टाचार्य ने कहा है कि सत्तारूढ़ पार्टी के प्रश्रय के बगैर ऐसी घटना को अंजाम देना संभव ही नहीं है। पुलिस के शीर्ष अधिकारी इलाके में मौजूद हैं और बमबारी, आगजनी फायरिंग हो रही है। समझा जा सकता है राज्य में हालात कितने बदतर हैं। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार रात अज्ञात अपराधियों ने स्थानीय जूट मिल श्रमिक रमजान अली ऊर्फ पव्वा की गोली मार कर हत्या कर दी थी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)