Friday, January 10, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदिल्लीदिल्ली के इंडियन स्कूल को ईमेल पर मिली बम से उड़ाने की...

दिल्ली के इंडियन स्कूल को ईमेल पर मिली बम से उड़ाने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस

Bomb threat to Delhi school

नई दिल्ली: दक्षिण जिले के सादिक नगर स्थित इंडियन स्कूल को बुधवार सुबह करीब 11 बजे एक ई-मेल भेजकर उसे उड़ाने की धमकी दी गई। इसके बाद स्कूल को खाली करा लिया गया।

इसकी सूचना स्कूल प्रशासन ने तुरंत पुलिस को दी। बच्चों के अभिभावकों को भी फोन कॉल और मैसेज के माध्यम से सूचित किया गया कि सुरक्षा कारणों से स्कूल को पहले बंद किया जा रहा है। इसलिए वह बच्चों को ले जाएं, कल (गुरुवार) से विद्यालय सुचारू रूप से चलेगा।

यह भी पढ़ें-Rahul Gandhi: पटना कोर्ट में आज फिर होगी राहुल गांधी की पेशी, इस मामले में जारी हुआ था समन

वहीं, स्कूल के बाहर काफी भीड़ जमा हो गई है। पुलिस और बम निरोधक दस्ता इसकी जांच कर रहे हैं। इस घटना के बाद से बच्चे और स्कूल स्टाफ दहशत में है। खबर मिलते ही बच्चों के अभिभावक भी स्कूल पहुंच गए हैं। इस पूरे घटनाक्रम पर डीसीपी चंदन चौधरी ने बताया कि दिल्ली पुलिस, बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड की टीम स्कूल पहुंच चुकी है। उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले ही बाहरी उत्तरी जिले में 10 हथगोले का जखीरा बरामद किया जा चुका है।

2022 में भी मिल चुकी है धमकी

बता दें कि इससे पहले भी 2022 में इंडियन स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है। उस दौरान स्कूल में अफरा-तफरी का माहौल हो गया था। धमकी मिलने के बाद तुरंत स्थानीय पुलिस, बम डिस्पोजल स्क्वाड और डॉग स्क्वाड को इसकी सूचना दी गई और पूरे स्कूल को खाली कराया गया। हालांकि जांच के दौरान कोई बम नहीं मिला।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें