Saturday, January 18, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदेशजयपुर समेत 100 से ज्यादा एयरपोर्ट को मिली बम से उड़ाने की...

जयपुर समेत 100 से ज्यादा एयरपोर्ट को मिली बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप

जयपुर: राजस्थान के जयपुर एयरपोर्ट (Jaipur airport ) के साथ ही देशभर के 100 से ज्यादा एयरपोर्ट की सुरक्षा को चुनौती देने वाला एक धमकी भरा मेल मिलने से एयरपोर्ट प्रशासन में हड़कंप मच गया। यह धमकी भरा मेल शुक्रवार दोपहर एयरपोर्ट पर तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की ऑफिशियल आईडी पर भेजा गया। मेल में लिखा था कि परिणाम के लिए तैयार रहो और हर तरफ बूम…बूम…बूम होगा।

सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

धमकी भरा मेल मिलते ही बीडीएस (बम निरोधक दस्ता) की टीम ने सुरक्षाकर्मियों के साथ मिलकर ऑपरेशन चलाया और एयरपोर्ट की तलाशी ली, लेकिन कहीं कुछ नहीं मिला। तब जाकर पुलिस और प्रशासन ने राहत की सांस ली। एयरपोर्ट प्रशासन ने एयरपोर्ट थाने में शिकायत भी दर्ज कराई है। सुरक्षा एजेंसियों के अलर्ट के साथ ही साइबर टीम ने भी जांच शुरू कर दी है।

100 से ज्यादा एयरपोर्ट को मिली बम से उड़ाने की धमकी

जयपुर ईस्ट की पुलिस उपायुक्त तेजस्विनी गौतम ने बताया कि शुक्रवार दोपहर एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ की ऑफिशियल आईडी पर एक धमकी भरा मेल मिला। जयपुर एयरपोर्ट के साथ ही देशभर के 100 से ज्यादा एयरपोर्ट पर धमकी भरा मेल भेजा गया है। अज्ञात व्यक्ति की ओर से धमकी भरे मेल के बाद एयरपोर्ट प्रशासन सुरक्षा बल के साथ अलर्ट मोड पर आ गया। इसके बाद एयरपोर्ट पर तैनात जवानों, पुलिस टीम, बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वायड के साथ सीआईएसएफ की टीम ने टर्मिनल-2 पर तलाशी अभियान चलाया।

ये भी पढ़ेंः- सरकारी सिस्टम पर साइबर अटैक, सीएम हेल्पलाइन सहित लगभग दो सौ वेबसाइट्स हैक

हर जगह होगा, बूम…बूम…बूम…बूम

सुरक्षा एजेंसियों के अलर्ट के साथ ही साइबर टीमें मेल भेजने वाले के बारे में जानकारी जुटा रही हैं। एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ के मेल पर भेजे गए धमकी भरे मेल में लिखा था कि हम ही हैं जो पूरी दुनिया के सबसे ताकतवर देशों और लोगों से मुकाबला करते हैं। हमने सबको हताश कर दिया है, परिणाम के लिए तैयार रहो। ऐसा हर जगह होगा, बूम…बूम…बूम…बूम। शुभकामनाएं। साइबर टीमें मेल भेजने वाले का पता लगाने की कोशिश कर रही हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें