बम डिस्पोजल टीम ने किया जीएसटी व आयकर कार्यालय में मॉकड्रिल

37

फरीदाबाद: शहर में सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस समय-समय पर विभिन्न प्रकार की मॉक ड्रिल करती है, ताकि मुसीबत के समय में विपरीत परिस्थितियों पर नियंत्रण पाकर शहर में शांति व्यवस्था को कायम किया जा सके। इसी क्रम में गुरुवार को सहायक पुलिस आयुक्त मुख्यालय विष्णु प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस थाना एसजीएम नगर प्रभारी इंस्पेक्टर दलीप सिंह व बम डिस्पोजल टीम इंचार्ज एसआई मोहन द्वारा अपनी टीम के साथ एनआईटी एरिया स्थित इनकम टैक्स ऑफिस व जीएसटी भवन में चेकिंग की गई।

दोनों टीमों द्वारा इनकम टैक्स ऑफिस तथा जीएसटी भवन की अच्छे से चेकिंग की गई और वहां पर मौजूद सीसीटीवी कैमरे तथा एंट्री पॉइंट्स को चेक किया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि शहर में किसी भी प्रकार की विस्फोटक सामग्री को नष्ट करने के लिए फॉर्म डिस्पोजल टीम हर वक्त तैयार है और अपने सुरक्षा उपकरणों की लगातार प्रैक्टिस करती रहती है, ताकि सुरक्षा उपकरण उपकरणों में किसी भी प्रकार की खामी को समय रहते दुरुस्त किया जा सके। मुसीबत पडऩे पर इनका सही उपयोग सुनिश्चित किया जा सके। इसीलिए इस बार एनआईटी एरिया में स्थित सरकारी कार्यालय में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया, जिसमें एसीपी हेड क्वार्टर विष्णु प्रसाद के नेतृत्व में पूरे भवन की चेकिंग की गई और सुरक्षा के दृष्टिकोण से विभिन्न पहलुओं की जांच करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

यह भी पढ़ेंः-छत्तीसगढ़ः महासमुंद जिले के आंगनबाड़ी केंद्र में विषाक्त भोजन खाने से…

उन्होंने बताया कि फरीदाबाद पुलिस समय-समय पर विभिन्न प्रकार की मॉक ड्रिल का आयोजन करती है जिससे भारी संख्या में पुलिस बल को ग्राउंड में देखकर नागरिकों के मन में भी सुरक्षा का भाव पैदा होता है। फरीदाबाद पुलिस किसी भी प्रकार के विपरीत परिस्थितियों से निपटने के लिए सक्षम हैं और इसी प्रकार आगे भी समय-समय पर विभिन्न स्थानों की चेकिंग तथा मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)