मुंबईः देश में कृषि कानून के विरोध में किसानों का आंदोलन काफी जोर -शोर से चल रहा है। किसान आंदोलन का आज 40वां दिन है और आज एक बार फिर किसानों की इस मुद्दे पर सरकार से बातचीत हुई है। इन सब के बीच दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने एक बार फिर किसानों का समर्थन करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर लिखा-‘”आज मेरे भाइयों को इंसाफ मिल जाए; जी जान से अरदास करता हूं। हर नेक रूह को सुकून मिल जाएगा।”
सोशल मीडिया पर एक तरफ जहां धर्मेंद्र का यह पोस्ट वायरल हो रहा है, वहीं दूसरी तरफ किसानों का कहना है कि अगर सरकार उनकी मांगें नहीं मानती है तो यह आंदोलन और तेज होगा। 85 वर्षीय धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं और अक्सर अपने वीडियोज सोशल मीडिया पर फैंस के साथ साझा करते रहते हैं।
यह भी पढ़ेंः-‘मैडम चीफ मिनिस्टर’ से रिचा चड्ढा का फर्स्ट लुक आउट, इस दिन होगी रिलीज
बीते साल धर्मेंद्र खुद भी अपने फार्म हाउस पर कई बार खेती करते नजर आये थे। लाखों दिलों पर राज करने वाले धर्मेंद्र बड़े पर्दे पर आखिरी बार साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म ‘यमला पगला दीवाना फिर से’ में नजर आए थे। इसके बाद वह कई रियलिटी शो में गेस्ट की भूमिका में भी नजर आये।