Sunday, December 22, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डरामनवमी स्पेशलः मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम पर बने ये गाने बॉलीवुड में रहे...

रामनवमी स्पेशलः मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम पर बने ये गाने बॉलीवुड में रहे सुपरहिट

मुंबईः हर साल देश में रामनवमी का त्यौहार बहुत धूमधाम, भक्ति और उल्लास के साथ मनाया जाता है। इस दिन लोग भगवान राम, सीता और हनुमान की पूजा करते हैं। वहीं अगर फिल्मी दुनिया की बात करें तो बॉलीवुड की कई फिल्मों में रामनवमी की पूजा बहुत ही श्रद्धा के साथ दिखाई गई है। इसके साथ हिंदी सिनेमा में कई ऐसे गीत हैं, जिसमें भगवान श्रीराम का जिक्र है। इस साल रामनवमी के खास मौके पर हम अपने पाठकों को बता रहे ऐसे फिल्मी गीतों के बारे में… जिनमें भगवान राम के प्रति श्रद्धा दर्शायी गई है।

सुख के सब साथी (गोपी)
साल 1970 में रिलीज हुई फिल्म ‘गोपी’ में भजन ‘सुख के सब साथी दुख में ना कोई’ आज भी दर्शकों के पसंदीदा गीतों में से एक है। इस गीत में राम के प्रति सच्ची आस्था और श्रद्धा को बखूबी दर्शाया गया है। इसे मोहम्मद रफी ने गाया था, जबकि संगीत कल्याण जी आनंद जी ने दिया था।

राम जी की निकली सवारी (सरगम)
साल 1979 में आई फिल्म ‘सरगम’ में राम जी की निकली सवारी गाना खास रामनवमी पूजा के मौके पर ऋषि कपूर पर फिल्माया गया था। इस गाने को भी मोहम्मद रफी ने गाया था। इस गीत को लक्ष्मीकांत -प्यारेलाल ने कम्पोज किया था और बोल आनंद बक्शी ने लिखे थे।

रोम-रोम में बसने वाले राम(नीलकमल)
साल 1968 में रिलीज हुई फिल्म नीलकमल का गीत ‘रोम रोम में बसने वाले राम’ आज भी मंत्रमुग्ध कर देता है। राम की भक्ति में लीन कर देने वाले इस गीत को आशा भोसले ने अपनी खूबसूरत आवाज में गाया था। इस गीत के बोल साहिर लुधियानवी के थे।

ये भी पढ़ें..किसानों ने गेहूं पर बोनस की मांग को लेकर किया प्रदर्शन,…

प्रेम -लीला (प्रेम रतन धन पायो)
साल 2015 में आई फिल्म सलमान खान की फिल्म प्रेम रतन धन पायो का गाना ‘प्रेम -लीला’ दर्शकों को भक्ति रस में डुबा देने वाला गीत है। इस गीत को भी रामनवमी के खास मौके पर सुना जाता है। इन सब के अलावा राम चंद्र कह गए सिया से, राम करे ऐसा हो जाए, मुझे अपनी शरण में ले लो राम समेत कई ऐसे गीत हैं, जिनमें भगवान राम के प्रति श्रद्धा को खूबसूरती से बयां किया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें