मुंबईः आज पूरा देश महिलाओं के सम्मान में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मना रहा हैं। इस खास मौके पर बॉलीवुड हस्तियों ने भी फैंस को सोशल मीडिया के जरिये खास अंदाज में बधाई दी हैं। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने इस खास मौके पर अपनी जिंदगी से जुड़ी महिलाओं की तस्वीरों का एक कोलाज शेयर किया, जिसमें सबसे पहले अपनी मां की फोटो रखी। इसके बाद पत्नी जया बच्चन, नातिन नव्या नवेली, बेटी श्वेता, पोती आराध्या और बहू ऐश्वर्या दिखाई दे रही हैं। इस तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए अमिताभ ने लिखा-कह रहें हैं आज वूमेंस डे है ! ऐ?? केवल एक दिन?नाह ! प्रतिदिन नारी दिवस। इसके साथ ही उन्होंने प्यार से गुलाब के फूल और सम्मान वाले इमोजी भी लगाए हैं।
दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने भी इस खास मौके पर अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए सभी महिलाओं को महिला दिवस की बधाई दी हैं। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए अनुपम ने लिखा-आज ऑफिशियल रूप से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस है। पर मुझे बचपन से सिखाया गया है कि जो जननी है, जो जन्म देने की क्षमता रखती है उनका दिन तो रोज मनाया जाना चाहिए। यदि परिवार वाले ये सीख अपने बच्चों को खासकर बेटों को घरों में दें तो महिला दिवस प्रतीक नहीं बल्कि एक वास्तविकता होगी!
अपनी फिटनेस को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाली अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने एक प्यारा वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर कर फैंस को महिला दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने लिखा-तुम अपने मस्तिष्क और मन में असीमित शक्ति की मालकिन हो। सुनिश्चित करो कि कभी किसी के लिए नहीं बदलोगी और हमेशा वैसी खास रहोगी!
यह भी पढ़ेंःतेजस की राह में वर्क फ्रॉम होम का रोड़ा
अभिनेत्री रकुलप्रीत सिंह ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा-जहां एक महिला है वहां एक जादू है। उन सभी औरतों को शुभकामनाएं जो प्यारी, मजबूत, जुझारू और आत्मनिर्भर हैं। खुद को हर दिन सेलिब्रेट करो! अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने भी दिवंगत कोरियोग्राफर सरोज खान के साथ की फोटो शेयर की और उन सभी महिलाओं को महिला दिवस की बधाई दी है, जो उनके सफर का हिस्सा रहे हैं और उन्हें हर कदम पर प्रेरित किया है।
अभिनेत्री नीना गुप्ता ने एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर की है और कैप्शन में लिखा है- और अब मैं और मेरी बेटी हैप्पी वुमेंस डे। इन सब के अलावा कंगना रनौत, जाह्नवी कपूर, अजय देवगन, महेश बाबू आदि ने भी सभी को महिला दिवस की बधाई दी हैं।