मुंबईः देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 71 वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर पूरी दुनिया में उनके लाखों चाहने वालों के साथ-साथ मनोरंजन जगत से जुड़ी हस्तियों ने भी उन्हें सोशल मीडिया के जरिये खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है।
आप ने मुझे हमेशा बहुत अपनेपन से हौसला और आशीर्वाद दिया है। मैं आप जैसा तो नहीं लिख सकता लेकिन आज आपके जन्मदिन पर आपको दिल से अनेकों बधाई दे रहा हूँ @narendramodi जी।आप स्वस्थ रहें, खुश रहें, मेरी भगवान से आपके लिए यही कामना है।
— Akshay Kumar (@akshaykumar) September 17, 2021
फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने प्रधानमंत्री को जन्मदिन की बधाई देते हुए ट्वीट किया-आपने मुझे हमेशा बहुत अपनेपन से हौसला और आशीर्वाद दिया है। मैं आप जैसा तो नहीं लिख सकता लेकिन आज आपके जन्मदिन पर आपको दिल से अनेकों बधाई दे रहा हूँ। नरेन्द्र मोदी जी। आप स्वस्थ रहें, खुश रहें, मेरी भगवान से आपके लिए यही कामना है।
Dear Hon. #PrimeMinister @narendramodi ji – wishing you great health and happiness on your birthday. Blessings always Sir. 🙏 #HappyBirthdayModiji
— Suniel Shetty (@SunielVShetty) September 17, 2021
गीतकार प्रसून जोशी ने ट्वीट किया-प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जन्मदिन के शुभ अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएँ। आपने आज की पीढ़ी को समर्पित भाव से देश सेवा का सही अर्थ समझाया है। ईश्वर आपको अच्छा स्वास्थ्य और लम्बी आयु दे। अभिनेता सुनील शेट्टी ने लिखा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर उनके अच्छे स्वास्थ्य और खुशी की प्रार्थना करता हूूं। जन्मदिन की बधाई नरेंद्र मोदी।
Happy Birthday to honourable PM Shri @narendramodi ji. May Lord Ganesh always bless you with lots of Strength, Happiness and Good Health. 💐🙏 #HappyBdayPMModi
— Madhur Bhandarkar (@imbhandarkar) September 17, 2021
मधुर भंडारकर ने ट्वीट किया-पीएम नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। भगवान गणेश आपको हमेशा बहुत शक्ति, खुशी और अच्छे स्वास्थ्य के साथ आशीर्वाद दें। अभिनेता रितेश देशमुख ने भी ट्विटर पर पीएम मोदी की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा-हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएँ- भगवान आपको अच्छे स्वास्थ्य और लंबी आयु का आशीर्वाद दें।
प्रणाम आदरणीय नरेंद्रभाई.आपको जन्मदिवस की बहुत बहुत शुभकामनाएँ. आपके आने से एक नए भारत का निर्माण हो रहा है,मुझे विश्वास है की भारत का भविष्य सुंदर होगा.आप दीर्घायु हो,ईश्वर आपको सदैव ख़ुश रखे,स्वस्थ रखे यही मेरी मनोकामना.@narendramodi https://t.co/SsDerdLY8y
— Lata Mangeshkar (@mangeshkarlata) September 17, 2021
यह भी पढ़ें-इंडियन ऑयल ने रिफाइनरी हादसे की जांच को किया टीम का…
स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने इस खास मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई देते हुए ट्वीट किया-नमस्कार नरेंद्रभाई,आपको जन्मदिवस की बहुत बहुत शुभकामनाएँ। ईश्वर आपको सदैव यशस्वी करें,आप दीर्घायु हो यही मेरी मंगलकामना। इन सब के अलावा कंगना रनौत, परेश रावल समेत मनोरंजन जगत की तमाम हस्तियां पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दे रही हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)