मुंबईः आज देश में मदर्स डे मनाया जा रहा है। मां के प्यार व समर्पण के लिए उनका आभार जताने के लिए हर कोई उत्सुक नजर आ रहा है। बाॅलीवुड भी इससे अछूता नहीं है। बी-टाउन के सेलिब्रिटीज मदर्स डे को अपने-अपने अंदाज में सेलिब्रेट कर रहे हैं। कोई अपनी मां के प्रति प्यार जताने के लिए सोशल मीडिया पर पुरानी फोटो शेयर कर यादों में खोया नजर आ रहा है, तो किसी ने अपने बच्चों के साथ प्यारी तस्वीरें शेयर की हैं। आइए देखते हैं बाॅलीवुड के सितारों का मदर्स डे सेलिब्रेशन –
ईश्वर का सबसे बड़ा उपहार: सुष्मिता सेन
View this post on Instagram
एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने सोशल मीडिया पर अपनी मां के साथ तस्वीरें शेयर की हैं। इसमें एक फोटो में वे अपनी मां के साथ पोज दे रही हैं, जिसमें वे दोनों काफी स्टाइलिश और खूबसूरत दिख रही हैं। वहीं, सुष्मिता ने तीन और फोटो भी शेयर की हैं, जिनमें वे अलग-अलग शख्सियतों के साथ नजर आ रही हैं। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा कि, ‘हैप्पी मदर्स डे!!! ईश्वर का सबसे बड़ा उपहार… हर मां के लिए ढेर सारा प्यार और सम्मान हमेशा!!!’
लव यू मम्मा: ईशा देओल
View this post on Instagram
ईशा देओल ने अपनी एक बचपन की फोटो शेयर की है, जिसमें वे अपनी मां हेमा मालिनी की गोद में लेटे हुए दिख रही हैं। इस प्यारी तस्वीर में वे बेहद क्यूट लग रही हैं। इस फोटो के लिए उन्होंने एक खूबसूरत कैप्शन लिखा है कि, ‘दुनिया में सबसे अच्छी जगह आपकी गोद। आज भी…, लव यू मम्मा।’ इस खूबसूरत नोट के साथ उन्होंने मदर्स डे विश किया।
आप से बहुत प्यार करती हूं: सोनम कपूर
View this post on Instagram
अनिल कपूर की लाड़ली व एक्ट्रेस सोनम कपूर भी मदर्स डे पर पुरानी यादों में खोई रहीं। सोनम कपूर ने अपने मदर्स डे स्पेशल पोस्ट में उन्होंने उन महिलाओं को शामिल किया, जिनका उनके जीवन में बेहद महत्वपूर्ण स्थान है। उन्होंने अपनी मां सुनीता कपूर के साथ अपने बचपन की कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं, वहीं पति आनंद आहूजा की मां यानी सासू मां प्रिया आहूजा के साथ भी फोटो शेयर कर उन्हें इस दिन की बधाई दी है। एक्ट्रेस ने लिखा कि ‘दुनिया की सबसे अच्छी मांओं को हैप्पी मम्मा डे। मैं आप से बहुत प्यार करती हूं।’
ह्रदय से आभारी हूं: शिल्पा शेट्टी
View this post on Instagram
एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने सोशल मीडिया पर एक खूबसूरत फोटो शेयर की है, जिसमें वे अपनी मां व दोनों बच्चों के साथ दिख रही हैं। उन्होंने इस फोटो के साथ कैप्शन लिखा कि, ‘दोनों दुनिया को पाकर खुश हूं। हर दिन के निस्वार्थ प्यार व बेशर्त आशीर्वाद देने के लिए ह्रदय से आभारी हूं।’ इन तस्वीरों में शिल्पा शेट्टी की अपनी मां व सासू मां के साथ अच्छी बाॅन्डिंग दिख रही है।
आपको पाकर हम धन्य हैं: करण जौहर
View this post on Instagram
फिल्म डायरेक्टर व प्रोड्यूसर ने भी मदर्स डे पर अपनी मां को विश किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने दोनों बच्चों रूही व यश के साथ अपनी मां की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि, ‘रूही, यश और मैं आपको हमारे स्तंभ, हमारे विवेक व दिल की धड़कन की तरह पाकर धन्य हैं… लव यू मम्मा।’
मां हमें देख रही हैं: अर्जुन कपूर
View this post on Instagram
एक्टर अर्जुन कपूर ने भी अपनी मां को मदर्स डे विश किया है। उन्होंने एक फोटो शेयर की है, जिसमें वे बैठे हुए हैं और उनकी मां उन्हें प्यार से देख रही हैं। इस फोटो में अंशुला के साथ ही कई बच्चे नजर आ रहे हैं। अर्जुन कपूर ने इस फोटो के साथ कैप्शन लिखा कि, ‘मां हमें देख रही हैं।’
ये भी पढ़ें..Mother’s Day 2023: क्यों मनाया जाता है मदर्स डे, जानें पहली…
मां है तो सब है: शहनाज गिल
View this post on Instagram
पंजाब की कटरीना कैफ के नाम से मशहूर एक्ट्रेस व सिंगर शहनाज गिल ने मदर्स डे के अवसर पर अपनी मां के साथ एक खूबसूरत फोटो शेयर की है। इसमें वे उन्हें दुलारती हुई दिख रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन लिखा कि, ‘मां है तो सब है।’ शहनाज के इस पोस्ट पर उनके फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं।
इस बंधन को संजोएं और महत्व दें: रूबीना दिलैक
View this post on Instagram
टेलीविजन एक्ट्रेस रूबीना दिलैक ने भी मदर्स डे को खास बनाने के लिए एक प्यारी सी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। इस फोटो में वे उनकी मां के साथ नजर आ रही हैं। इस फोटो के साथ उन्होंने लिखा कि, ‘हैप्पी मदर्स डे… हर दिन इस बंधन को संजोएं और महत्व दें।’
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)