Thursday, March 27, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeछत्तीसगढ़Bilaspur: बोलेरो ने ऑटो को मारी टक्कर, दो महिलाओं की मौत, 8...

Bilaspur: बोलेरो ने ऑटो को मारी टक्कर, दो महिलाओं की मौत, 8 गंभीर

रायपुरः छत्तीसगढ़ के कोटा में मंगलवार देर रात तेज रफ्तार बोलेरो ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आठ अन्य महिलाओं की स्थिति गंभीर बनी है। घटना की पुलिस ने सूचना मिलने पर घायलों को रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद सभी को बिलासपुर के सिम्स रेफर कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें..हैप्पी बर्थडेः साल 1999 में आयी फिल्म ‘शूल’ के इस गाने ने शिल्पा शेट्टी को बनाया हर दिल अजीज

कोटा पुलिस से अनुसार मंगलवार को बेलगहना चौकी अंतर्गत शिवतराई की महिलाएं रिश्तेदार के घर मांगलिक कार्य हेतु ग्राम बानाबेल गई थीं। कंचनपुर मोड़ के पास कार्यक्रम से वापस लौटते समय एक तेज रफ़्तार बोलेरो ने उनके ऑटो को जबरदस्त टक्कर मार दी। आटो टक्कर से पलटकर दूर तक घसीटता चला गया और उसमें सवार दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई।

वहां से गुजर रहे ग्रामीणों ने हादसे की जानकारी कोटा पुलिस को दी। डायल 112 वाहन और जिला कांग्रेस के महामंत्री गणेश कश्यप ने अपने वाहन से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। रतनपुर में पांच घायलों को भर्ती कर उपचार किया जा रहा है। वहीं, तीन लोगों को सिम्स रेफर कर दिया गया है। घटना के बाद से आटो चालक फरार है।पुलिस मामले की जाँच कर रही है ।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें