Monday, October 28, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
Homeप्रदेशBokaro Rail Disruption : दो हिस्सों में बंट कर पलटी मालगाड़ी, जांच...

Bokaro Rail Disruption : दो हिस्सों में बंट कर पलटी मालगाड़ी, जांच में जुटी टीम

Bokaro Rail Disruption :  दक्षिण पूर्व रेलवे के बोकारो-गोमो रेल मार्ग पर तुपकाडीह और राजा बड़ा रेलखंड में एक मालगाड़ी दो हिस्सों में बंट कर पलट गई। इससे रेल यातायात प्रभावित हो गया। इस हादसे की वजह से रेलवे के ओवरहेड बिजली तार और रेल पटरी को भारी नुकसान हो गया। हालांकि, हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच के लिए टीम गठित कर दी गई है।

कई ट्रेनों को किया गया डायवर्ट     

मालगाड़ी तुपकाडीह रेलवे स्टेशन से गुजर रही थी। इसी बीच, पोल संख्या 412/30 के पास पहुंचते ही मालगाड़ी दो हिस्सों में बंट गई और दो बोगियां बेपटरी होकर पलट गईं। हादसे की वजह से इस मार्ग से गुजरने वाली लगभग एक दर्जन यात्री गाड़ियों के परिचालन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। कई ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया गया है, जबकि कुछ को पुनः निर्धारित किया गया है।

ट्रेनों के परिचालन प्रभावित होने के कारण

  • वाराणसी रांची वंदे भारत एक्सप्रेस
  • रांची-भागलपुर वनांचल एक्सप्रेस
  • हटिया-पटना एक्सप्रेस
  • रांची-धनबाद इंटरसिटी
  • रांची-दुमका एक्सप्रेस
  • रांची-गोड्डा इंटरसिटी एक्सप्रेस
  • टाटा अमृतसर एक्सप्रेस
  • पाटलिपुत्र एक्सप्रेस
  • रांची कामाख्या एक्सप्रेस
  • गोड्डा-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस
  • आनंद विहार रांची
  • संपर्क क्रांति एक्सप्रेस

रेलवे ट्रैक को दुरुस्त करने में जुटे रेल कर्मी  

रेलवे ट्रैक को दुरुस्त करने के काम में रेल कर्मी जुटे हुए हैं। रेलवे ट्रैक से मालगाड़ी के मलबे को हटाने का कार्य तेजी से चल रहा है। बोकारो के एरिया रेल मैनेजर विनीत कुमार ने कहा कि इस दुर्घटना की वजह से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है। रेल मार्ग पर यातायात बहाल करना हमारी प्राथमिकता है। हमें उम्मीद है कि, बहुत जल्द बंद पड़े इस रेल मार्ग से रेलवे परिचालन को फिर से शुरू किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के 92वें जन्मदिन पर बधाईयों का लगा तांता, पीएम मोदी सहित इन दिग्गजों ने दी शुभकामनाएं

Bokaro Rail Disruption : जांच में जुटी टीम    

उन्होंने कहा कि, घटना की वजह जानने के लिए जांच कमेटी गठित कर दी गई है। यह कमेटी घटना के कारणों की जांच करेगी और भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए आवश्यक सुझाव देगी। गौरतलब है क‍ि, झारखंड के बोकारो में तुपकाडीह रेलवे स्टेशन के पास बुधवार की देर रात एक मालगाड़ी डीरेल हो गई थी। इस हादसे के बाद बोकारो गोमो रूट पर अप और डाउन लाइन पर ट्रेनों की आवाजाही पूरी तरह से ठप पड़ गई। रूट पर चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों को फिलहाल दूसरे स्टेशनों पर रोक दिया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें