मेरठः मेरठ में शुक्रवार दोपहर को एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां एक कोल्ड स्टोर में बाॅयलर फटने से चार लोगों की मौत हो गई है। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि कोल्ड स्टोर की छत उड़ गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गये और राहत कार्यों में जुट गये। हादसे का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को राहत कार्य के निर्देश देते हुए घायलों का समुचित इलाज करवाने को कहा है।
दौराला क्षेत्र में जनशक्ति कोल्ड स्टोर में शुक्रवार दोपहर को बाॅयलर फटने से गैस लीक हुई और कोल्ड स्टोर की छत उड़ गई। बताया जा रहा है कि छत के मलबे में लगभग 50 मजदूर दबे हुए हैं, जबकि गैस लीक होने से कई मजदूर बेहोश हो गये हैं। मौके पर राहत कार्य तेजी से चल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार, यह कोल्ड स्टोर सरधना से बसपा के पूर्व विधायक चंद्रवीर सिंह का है।
ये भी पढ़ें..Murder Mystery: बांदा में 15 दिनों के अंदर खेत में मिली तीसरी महिला की लाश, इलाके में फैली दहशत
घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी दीपक मीणा, एसएसपी रोहित सिंह सजवाण समेत एडीएम सिटी दिवाकर सिंह, एसपी सिटी पीयूष सिंह व सीएमओ डाॅ. अखिलेश मोहन मौके पर पहंुच गये और राहत व बचाव कार्य में जुट गये। वहीं सरधना के पूर्व विधायक संगीत सोम व केंद्रीय राज्य मंत्री डाॅ. संजीव बालियान ने भी घटनास्थल का जायजा लिया। मलबे में दबे मजदूरों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। वहीं, एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने हादसे में चार लोगों की मृत्यु की पुष्टि की है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)