बांदाः उत्तर प्रदेश के बांदा जिलें में बेखौफ अपराधी लगातार महिलाओं की हत्या कर लाश खेतों में फेंक कर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। ताजा मामला बबेरू थाना क्षेत्र के मुरवल पुलिस चौकी अंतर्गत एक खेत का है। शुक्रवार को अज्ञात महिला की खेत में लाश मिली है। मृतक महिला की उम्र 40 वर्ष बताई जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने माना है कि महिला की गला दबाकर हत्या की गई है।
बबेरू थाना क्षेत्र के मुरवल पुलिस चौकी अंतर्गत एक गांव में शुक्रवार को 40 वर्षीय महिला की लाश की सूचना पुलिस को मिली। मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि घटना की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और फील्ड यूनिट, डॉग स्क्वायड के साथ वैज्ञानिक एवं तकनीकी साक्ष्यों क संकलन किया गया। प्रथम दृष्टया महिला की गला दबाकर हत्या करने की बात प्रकाश में आ रही है। आस-पास के गांव में मृतका की शिनाख्त कराने की कोशिश की गई। शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त, पंचायत नामा व पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए मोर्चरी में रखवा दिया गया है। उन्होंने बताया कि आसपास के जनपदों और सोशल मीडिया के माध्यम से मृतका के शिनाख्त कराने के प्रयास किए जा रहे हैं।
गौरतलब है कि इस तरह हत्या करके 15 दिन में खेत में शव फेंकने की यह तीसरी घटना है। इसके पहले गत चार फरवरी को शहर कोतवाली अंतर्गत केन नदी के किनारे एक महिला की लाश बरामद हुई थी, जिसकी हत्या करने के बाद शव को जलाने की कोशिश की गई थी। इसी तरह तिंदवारी थाना क्षेत्र के वछेउरा गांव में एक महिला की गला दबाकर हत्या कर दी गई थी और शव सरसों के खेत में फेंक दिया गया था।
बाद में पुलिस ने इन दोनों महिलाओं की हत्या का पर्दाफाश करके आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की थी। दोनों महिलाएं जनपद बांदा की थी। अब यह तीसरा हत्या का मामला सामने आने से लगने लगा है कि अपराधी बेखौफ होकर इस तरह की घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)