नासिक में बड़ा हादसा, जिंदल कंपनी में फटा बाॅयलर, 12 मजदूर फंसे

0
45

मुंबई: नासिक जिले के इगतपुरी तहसील में मुंढेगांव में स्थित जिंदल कंपनी में रविवार को सुबह भीषण आग लग गई। इस घटना में अब दर्जनों कामगारों को मौके से निकालकर शासकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। फायर ब्रिगेड ने 11 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। मौके पर 12 मजदूरों के फंसे होने की संभावना है।

नासिक जिले के विभागीय जिलाधिकारी बी राधाकृष्णन ने मीडिया को बताया कि रविवार को सुबह सात बजे जिंदल कंपनी में जोरदार बाॅयलर का विस्फोट होने से आग लग गई थी। आज सुबह कंपनी में तकरीबन 30 मजदूर काम पर आए थे। इस कंपनी में पोलीथिन की थैली बनाई जाती है, इसलिए आग पर काबू पाने में दिक्कत आ रही है। नासिक जिला प्रशासन ने आग बुझाने की मदद के लिए राज्य सरकार की मदद मांगी है। उन्होंने बताया कि अग्निकांड में फंसे लोगों को बचाना हमारी प्रथम प्राथमिकता है। अभी तक यहां किसी भी जनहानि की खबर नहीं है।

ये भी पढ़ें..सीएम केसीआर ने नए साल पर देशवासियों को दी बधाई, युवाओं…

20-25 गांवों ने सुनी आवाज –

कहा जा रहा है कि विस्फोट इतना तेज था कि आसपास के 20-25 गांवों में इसकी गूंज सुनाई दी। देखते ही देखते आग की लपटें तेज होने लगीं। सूचना पाकर दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए, लेकिन अभी तक इसमें पूरी सफलता नहीं मिल पायी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)