Tuesday, January 21, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeहरियाणाHaryana: नवविवाहिता का मिला जंगल में शव, गला काटकर हत्या का अंदेशा

Haryana: नवविवाहिता का मिला जंगल में शव, गला काटकर हत्या का अंदेशा

Haryana, फतेहाबादः जिले के टोहाना क्षेत्र में गुरुवार को एक युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। शव की पहचान जींद जिले के गांव कालवन निवासी भतेरी के रूप में हुई। उसकी एक माह पहले ही शादी हुई थी। शव को देखकर आशंका जताई जा रही है कि युवती की गला रेतकर हत्या की गई है और बाद में इसे हादसा दिखाने के लिए शव को टोहाना में रेलवे ट्रैक के पास झाड़ियों में फेंक दिया गया।

 Haryana: एक माह पहले हुई थी शादी

मृतका बुधवार से घर से लापता थी और परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। गुरुवार शाम को उसका शव बरामद हुआ। पुलिस ने फोरेंसिक एक्सपर्ट टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य जुटाए। उसके परिजनों को बयान देने के लिए जींद से बुलाया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शुक्रवार को पोस्टमार्टम करवाने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार जींद जिले के नरवाना क्षेत्र के गांव कालवान निवासी 20 वर्षीय भतेरी की शादी करीब एक माह पहले पंजाब के खनौरी क्षेत्र निवासी बूटा सिंह के साथ हुई थी। भतेरी 2 दिन पहले ही अपने ससुराल से कालवान स्थित अपने मायके आई थी। भतेरी बुधवार दोपहर को अपने घर से लापता हो गई थी।

 Haryana : जांच में जुटी पुलिस

इसके बाद परिजनों ने धमतान साहिब थाने में उसके लापता होने की शिकायत भी दर्ज करवाई थी। गुरुवार शाम को रेलवे पुलिस को सूचना मिली कि टोहाना के गांव बलियाला में रेलवे ट्रैक के पास एक महिला का शव पड़ा है और उसकी गर्दन कटी हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच की। पुलिस जांच में मृतका की पहचान लापता भतेरी के रूप में हुई। युवती की गर्दन बुरी तरह कटी हुई थी। पहले तो पुलिस ने माना कि उसकी मौत ट्रेन की चपेट में आने से हुई है।

यह भी पढ़ेंः-Chandauli: कोटेदार के समर्थन में लोगों ने किया प्रदर्शन, अधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप

हालांकि जांच के बाद पता चला कि महिला की हत्या की गई है। इस संबंध में जाखल रेलवे पुलिस चौकी के प्रभारी विनोद शर्मा ने बताया कि शव को देखकर यह हत्या का मामला लग रहा है। मृतका के परिजनों ने धमतान थाने में मृतका के लापता होने की शिकायत दर्ज करवाई थी। परिजनों ने एक व्यक्ति पर शक भी जताया है। शुक्रवार को मृतका का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा, जिसके बाद परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें