spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डबाॅबी देओल ने बड़े भाई सनी को बताया अपनी दुनिया, बेहद खास...

बाॅबी देओल ने बड़े भाई सनी को बताया अपनी दुनिया, बेहद खास अंदाज में किया बर्थडे विश

मुंबईः फिल्म अभिनेता व सांसद सनी देओल आज अपना 65वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर सनी देओल के पिता धर्मेंद्र और भाई बॉबी देओल ने सोशल मीडिया के जरिये उन्हें खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है। बॉबी देओल ने इंस्टाग्राम पर सनी देओल की एक तस्वीर शेयर कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। इस तस्वीर में बॉबी और सनी देओल के अलावा उनकी दो बहनें अजीता और विजेता देओल भी नजर आ रही हैं।

तस्वीर में चारों भाई-बहन एक-दूसरे को गले लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं। तस्वीर को शेयर करते हुए बॉबी देओल ने लिखा-जन्मदिन की ढेर सारी बधाई भैया, आप मेरी दुनिया हो। सनी देओल की पहचान बॉलीवुड के टॉप एक्शन अभिनेताओं में होती है। सनी देओल का जन्म 19 अक्टूबर, 1956 को साहनेवाल पंजाब में हुआ था। वह अभिनेता धर्मेंद्र और उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर के बड़े बेटे हैं। सनी देओल ने साल 1983 में आई फिल्म ‘बेताब’ से बॉलीवुड में कदम रखा। इसके बाद सनी देओल कई फिल्मों में नजर आए।

उपचुनाव से पहले सीएम शिवराज ने खेला बड़ा दांव, बिजली सब्सिडी…

सनी की कुछ खास फिल्मों में त्रिदेव, चालबाज, घातक, घायल, जीत, डर, बॉर्डर, बिग ब्रदर, अपने, यमला पगला दीवाना, पोस्टर बॉयज आदि शामिल हैं। इसके साथ ही सनी ने फिल्म घायल वन्स अगेन और फिल्म पल पल दिल के पास का निर्देशन भी किया। फिल्मों के अलावा सनी राजनीति में भी काफी सक्रिय हैं और साल 2019 में भाजपा की तरफ से गुरदासपुर सीट पर सांसद बने। सनी देओल सोशल मीडिया पर भी सक्रिय रहते हैं और उनके चाहने वालों की संख्या लाखों में है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें