Friday, January 17, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशपैतृक गांव भिक्कनपुर में नम आंखों से शहीद को दी गई अंतिम...

पैतृक गांव भिक्कनपुर में नम आंखों से शहीद को दी गई अंतिम विदाई

गाजियाबाद: जम्मू कश्मीर के अखनूर में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए मुठभेड़ में अपने प्राणों का बलिदान देकर शहीद हुए लाल वीर सपूत बॉबी चौधरी (Bobby Chaudhary) का पार्थिव शरीर रविवार को उनके पैतृक गांव भिक्कनपुर पहुंचा। जहां पर हजारों की संख्या में लोगों ने भारत माता के इस सपूत को अंतिम विदाई दी।

ये भी पढ़ें..राणा दंपति की फिर बढ़ीं मुश्किलें, अब लगा ये आरोप

बॉबी चौधरी (Bobby Chaudhary) दो दिन पहले ही आतंकवादियों से लोहा लेते हुए वीरगति को प्राप्त हो गए। आज जब ग्राम भीकनपुर में शहीद बॉबी चौधरी (Bobby Chaudhary) का पार्थिव शरीर पहुंचा तो पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया और अपने लाड़ले को अंतिम विदाई देने के लिए जनसैलाब एकत्र हो गया। उनकी अंतिम यात्रा में हजारों की संख्या में लोगों ने शिरकत की। इस अवसर पर रालोद नेता व गन्ना समिति के चैयरमेन अमर जीत विडडी ने बॉबी चौधरी को श्रद्धांजलि दी।

एसडीएम सदर विनय कुमार, तहसीलदार सदर विजय प्रकाश मिश्रा, एएसपी आकाश पटेल, मुरादनगर थाना प्रभारी सतीश कुमार, सेना के अधिकारीयो के अलावा पूर्व मेयर आशु वर्मा, चदेवेंद्र उपाध्यक्ष भाजपा भाजपा, अजय भीकनपुर, राहुल डैनी, जिला सदस्य अमित त्यागी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य यशवीर सिंह, ग्राम प्रधान अरविंद चौधरी, रामकुमार रामू सहित हजारों लोग वहां मौजूद रहे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें