विंध्यधाम में तेज हवा और लहरों से गंगा में डूबी नाव, दो मासूम सहित छह लोग लापता

40
drowning

मीरजापुरः मां विंध्यवासिनी के दर्शन को विंध्यधाम आए एक ही परिवार के 12 सदस्य को दूसरे तट से स्नान के बाद वापस ला रही नाव तेज हवा व पानी की लहरों से अनियंत्रित होकर बीच गंगा में पलट गयी। इससे नाव पर सवार दो अबोध बच्चों समेत छह लोग डूब गए। जबकि नाविक व फोटोग्राफर समेत आठ लोग सुरक्षित बच गए। सभी को अस्पताल पहुंचाया गया। घटना की सूचना पर आलाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। बचाव के लिए वाराणसी से एनडीआरफ की टीम बुलाई गई है। हालांकि अभी स्थानीय गोताखोर व पीएसी टीम लगाई गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद मीरजापुर में गंगा नदी में नाव पलटने से लोगों के डूबने की दुर्घटना का संज्ञान लिया है। उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर बचाव एवं राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिये।

झारखंड के रांची जिले के धुरहा गांव निवासी राजेश तिवारी (35) पुत्र भुवनेश्वर तिवारी ने परिवार व रिश्तेदारों के साथ मां विंध्यवासिनी का दर्शन-पूजन करने का कार्यक्रम तय किया। इसके बाद परिवार के साथ निजी कार से रिश्तेदार के यहां बिहार के बक्सर के दुमराव गांव के लिए रवाना हो गए। सभी को साथ लेकर मां विंध्यवासिनी के दर्शन को निकल पड़े। बुधवार की दोपहर लगभग तीन बजे विंध्यधाम पहुंचे। मां विंध्यवासिनी के दर्शन-पूजन से पहले गंगा स्नान को अखाड़ा घाट पर गए। परिवार के सभी सदस्य अखाड़ा घाट से नाव पर सवार होकर स्नान के लिए गंगा के दूसरे छोर पर गए। नांव पर परिवार के 11 सदस्य, वाहन चालक समेत नाविक व एक फोटोग्राफर भी सवार था।

यह भी पढ़ें-जकार्ता की जेल में लगी भीषण आग, 41 कैदियों की जलकर…

स्नान के बाद वापस लौटते समय बीच गंगा में पहुंचते ही तेज हवा व पानी की लहरों से अनियंत्रित होकर नांव गंगा में समाहित हो गई और अबोध बालिका समेत परिवार के छह सदस्य गंगा में डूब गए। जबकि नाविक व फोटोग्राफर समेत आठ लोग सुरक्षित बच गए। नांव पर सवार गुड़िया (28) पत्नी विकास ओझा, खुशबू (30) पत्नी राजेश तिवारी, अनीश (26) पत्नी दीपक, सत्यम (7) पुत्र विकास, विकास का ढाई माह का पुत्र शौर्य व दीपक की तीन माह की पुत्री डूब गई। वहीं अल्का (9) पुत्री राजेश, राजेश तिवारी (40) पुत्र भुवनेश्वर तिवारी, विकास ओझा (35) पुत्र अमरनाथ ओझा, दीपक, वाहन चालक सुदीप कुमार पुत्र रमाशंकर यादव समेत नाविक गौतम (19) पुत्र गुरु व फोटोग्राफर सुरक्षित बच गए। नाव डूबते समय चीख-पुकार सुन गंगा तट पर भीड़ जुट गई। घटना की सूचना पर डीआइजी, डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार, एसपी अजय कुमार सिंह समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए। तत्काल गोताखोर व पीएसी टीम बुलाकर बचाव कार्य शुरू कराया। वाराणसी से एनडीआरएफ टीम भी बुलाई गई है। नगर विधायक रत्नाकर मिश्र भी मौके पर पहुंच गए। गंगा में डूबे लोगों की तलाश के लिए वाराणसी से एनडीआरफ की टीम बुलाई गई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)