नहर में डूबे युवक की तलाश कर रही गोताखोरों की नाव पलटी, एक गोताखोर सहित तीन…

0
277

यमुनानगर: यमुना नहर में रविवार सुबह डूबे एक युवक का रेस्क्यू कर रहे प्रशासन की गोताखोरों की टीम की नाव पलटने से गोताखोर सहित दो लोग और डूबे गए। इस तरह से नहर में कुल तीन लोग डूब गए। गोताखोरों की नाव पर सात लोग सवार थे। इनमें से पांच लोग सकुशल बचा लिए गए हैं।

जानकारी के अनुसार आज सुबह नहर में डूबे युवकों का रेस्क्यू कर रही गोताखोरों की नाव पलटने के हादसे की खबर पूरे शहर में आग की तरह फैल गई। बताया जा रहा है जशमेर सिंह का पुत्र टीनू रविवार की सुबह 7 बजे के करीब अपने मामा की अस्थियां विसर्जित करने के लिए यमुना नहर के हमीदा हेड आया था। वह यमुना में नीचे पानी में अस्थियां बहाने उतरा और उसका पैर फिसल गया, जिससे वह तेज पानी के बहाव में डूब गया।

यह भी पढ़ेंः-साढ़े चार साल पूरे होने पर सीएम योगी बोलेः सुरक्षा-सुशासन की दृष्टि से अविस्मरणीय कार्यकाल

इसकी सूचना मिलने पर पुलिस और गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची। गोताखोरों की टीम नाव पर बैठकर टीनू को तलाश करने नहर में उतरी। नाव पर करीब सात लोग सवार थे । बताते हैं कि नहर में तलाश कर रहे गोताखोरों की नाव कुछ आगे कुछ जाकर जाल में फंस कर पलट गई, जिससे सभी लोग नहर में गिर पडे़। वहां खडे़ अन्य तैराकों ने डूबने वाले लोगों को बचाने का प्रयास किया। इनमें से पांच लोग सकुशल बचा लिए गए, लेकिन एक गोताखोर सुरेन्द्र और एक युवक जोकि टीनू के पड़ोस में अपनी ससुराल में आया था, दोनों नहर में लापता हो गए हैं । इस तरह से डूबे टीनू समेत कुल तीन लोगों का अभी कुछ पता नहीं चल पाया है। बचाए गए गोताखारों लोगों को नागरिक अस्पताल में पहुंचाया गया है ।