प्रदेश उत्तर प्रदेश Featured

केवल 17 दिनों में सम्पन्न होंगी बोर्ड की परीक्षाएं, चुनावों को देखते हुए लिया गया बड़ा फैसला

Board exams will be completed in only 17 days   Board exam, हमीरपुरः माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं को लेकर अब प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। लोकसभा चुनाव को देखते हुए इस बार बोर्ड परीक्षाएं 17 दिन में पूरी हो जाएंगी। बोर्ड परीक्षाओं को संपन्न कराने के लिए 41 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं और उनका सत्यापन किया जा रहा है। अगले साल 2024 में लोकसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में माध्यमिक शिक्षा परिषद ने बड़ा फैसला लेते हुए हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं कराने की योजना जारी की है। इस बार बोर्ड परीक्षाएं 22 फरवरी 2024 से शुरू होंगी और 9 मार्च को समाप्त होंगी। पहली बार हाईस्कूल और इंटरमीडिएट विज्ञान वर्ग के पांच और छह विषयों की परीक्षा में विद्यार्थियों को सात से नौ दिन का अंतराल दिया गया है। ताकि परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र विषयों का अच्छे से रिवीजन कर सकें। बोर्ड परीक्षाओं की जारी योजना के मुताबिक हाईस्कूल कॉमर्स के छात्रों की परीक्षा शुरुआत में ही दोनों पालियों में होगी, जबकि इंटर कॉमर्स के छात्रों की परीक्षाएं लगातार आयोजित की जाएंगी। इसके अलावा इस बार इंटरमीडिएट में अंग्रेजी, संगीत और चित्रकला की परीक्षा बढ़ी है, जबकि मनोविज्ञान और कंप्यूटर की परीक्षा दोनों पालियों में होगी। इसी तरह इंटरमीडिएट की मनोविज्ञान, भूगोल और इतिहास की परीक्षाएं भी लगातार आयोजित की जाएंगी। इस बार हाईस्कूल में कंप्यूटर, अंग्रेजी, सामाजिक विज्ञान और चित्रकला की परीक्षाएं लगातार होंगी। यह भी पढ़ेंः-लखनऊ रोजगार मेले में पहुंची 48 कंपनियां, 503 छात्रों का हुआ चयन

हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के 30287 विद्यार्थी देंगे परीक्षा

इस बार हमीरपुर जिले में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के 30287 परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक केके ओझा ने सोमवार को बताया कि हाईस्कूल में 15717 जबकि इंटरमीडिएट में 14570 छात्र पंजीकृत हैं। बताया कि इस बार बोर्ड परीक्षाएं 22 फरवरी से शुरू होनी हैं, जिसके लिए तैयारियां पूरी की जा रही हैं। आपको बता दें कि पिछली बार 31724 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी।

हमीरपुर में बनाए गए 41 परीक्षा केंद्रों का सत्यापन शुरू

जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि बोर्ड परीक्षा के लिए 41 परीक्षा केंद्र बनाने का निर्णय लिया गया है। जल्द ही परीक्षा केंद्रों की सूची संस्तुति कर भेज दी जाएगी। बताया कि 32 परीक्षा केंद्रों को लेकर आई आपत्तियों का निस्तारण किया जा रहा है। कोई भी परीक्षा केंद्र अधिक दूरी पर नहीं बनाया जाएगा। इसके लिए परीक्षा केंद्रों का सत्यापन भी किया जा रहा है। प्रस्तावित परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे और पर्याप्त फर्नीचर की भी व्यवस्था है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)