मुंबई: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मुंबई नगर निगम में कोरोना के दौरान कथित कोविड घोटाला (BMC Covid Scam) मामले में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पार्टी के नेता संजय राउत (Sanjay Raut) के करीबी सुजीत पाटकर (Sujeet Patkat) और किशोर बिसुरे (Kishore Bisure) को गिरफ्तार किया है। ईडी इन दोनों से गहन छानबीन कर रही है।
जानकारी के अनुसार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश उपाध्यक्ष किरीट सोमैया ने कोरोना के दौरान मुंबई नगर निगम में कोविड सेंटर के नाम पर 100 करोड़ रुपये का घोटाला (BMC Covid Scam) किए जाने का आरोप लगाया था । इस मामले की शिकायत किरीट सोमैया (Kirit Somaiya) ने ईडी के समक्ष की थी। इसके बाद ईडी की टीम ने लाइफलाइन हास्पिटल मैनेजमेंट के सजीत पाटकर, दहिसर कोविड फील्ड हास्पिटल के डॉ.किशोर बिसुरे, मुंबई नगर निगम के अधिकारी संजीव जायसवाल, सुरेश चव्हाण से पूछताछ की थी। इसी पूछताछ के आधार पर ईडी की टीम ने गुरुवार सुबह संजय राउत (Sanjay Raut) के करीबी सुजीत पाटकर और किशोर बिसुरे को गिरफ्तार किया है। इस मामले की गहन छानबीन जारी है।
ये भी पढ़ें..Maharashtra Landslide: भारी बारिश से रायगढ़ में गिरा पहाड़, 7 की मौत, कई लोग फंसे
वह सिर्फ मेरे दोस्त, सुजीत पर बोले संजय राउत
बीएमसी कोविड सेंटर घोटाले (BMC Covid Scam) के मामले में संजय राउत (Sanjay Raut) के करीबी सुजीत पाटकर को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। इस पर संजय राउत का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि ‘वह सिर्फ मेरे दोस्त हैं।’ बता दें कि किरीट सोमैया के आरोपों का ईडी ने संज्ञान लेकर 15 जगहों पर छापेमारी की। जांच में ईडी को सुजीत पाटकर के घर पर उनकी पत्नी वर्षा रौता के नाम पर अलीबाग जमीन के लेनदेन के कागजात मिले हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)