Sunday, February 23, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डBlouse Designs: शादी के लहंगे के लिए ढूंढ़ रही हैं लेटेस्ट डिज़ाइन...

Blouse Designs: शादी के लहंगे के लिए ढूंढ़ रही हैं लेटेस्ट डिज़ाइन का ब्लाउज, तो ट्राई करें ये स्टाइलिश ऑप्शन्स

blouse-designs

Blouse Designs: नई दिल्लीः शादी के दौरान हर दुल्हन की यही ख्वाहिश रहती है कि उसकी जिंदगी का यह पल हमेशा यादगार रहे। इसके लिए वह सभी तैयारियां भी करती है। हर लड़की चाहती है कि जब वह दुल्हन के रूप में सबके सामने जाए तो वह बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश नजर आए। इसके लिए हर लड़की मेकअप, जूलरी और फुटवेयर्स के साथ काफी एक्सपेरिमेंट करती है। दुल्हन की खूबसूरती में चार चांद लगाने में लहंगे का अहम रोल होता है। आजकल की ब्राइड्स लहंगे के कलर और स्टाइल पर भी काफी एक्सपेरिमेंट करती है। साथ ही लहंगे साथ लेटेस्ट स्टाइल के ब्लाउज की भी तलाश करती हैं। तो अगर आप भी वेडिंग के लिए लेटेस्ट स्टाइल के ब्लाउज चाहती हैं तो इन ऑप्शन्स पर एक नजर जरूर डालें। यकीनन आपको यह काफी पसंद आयेंगे।

deep-neck-blouse

गहरे गले का ब्लाउज

अगर आप खूबसूरत के साथ-साथ बोल्ड लुक भी अपनाना चाहती हैं तो लहंगे या साड़ी के साथ इस तरह का ब्लाउज कैरी कर सकती हैं।

mirror-work-full-sleves-blouse

मिरर वर्क फुल स्लीव ब्लाउज

आप लहंगे के साथ कुछ इस तरह का मिरर वर्क ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं। चूंकि यह शादी का मौका है तो मिरर वर्क ज्यादा हैवी नहीं लगेगा। लेकिन हां, लहंगे में थोड़ा मिरर वर्क भी होना चाहिए, नहीं तो आप बिल्कुल अलग दिखेंगी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shakti Mohan (@mohanshakti)

स्लीवलेस एम्बेलिश्ड ब्लाउज़

आप लहंगे के साथ स्लीवलेस ब्लाउज का विकल्प भी चुन सकती हैं। सिंपल स्लीवलेस ब्लाउज़ बनवाने की बजाय इस तरह का ब्लाउज़ सिलवाएं। अगर ब्लाउज हैवी वर्क का है तो इसमें कोई शक नहीं कि यह स्टाइल और भी अच्छा निखर कर आएगा। अगर आप किसी रिसेप्शन या संगीत में लहंगा पहनने वाली हैं और वहां अपना जलवा बिखेरना चाहती हैं तो इसके लिए यह सबसे अच्छा विकल्प नहीं हो सकता है।

doly-blouse-design

ये भी पढ़ें..Uric Acid Diet Tips: यूरिक एसिड बढ़ने पर तुरंत छोड़ दें…

डॉली ब्लाउज़ डिज़ाइन

अगर आपकी शादी होने वाली है और आप लहंगे के लिए सुंदर सा ब्लाउज़ डिज़ाइन खोज रही हैं? इस मामले में ब्लाउज का यह डिजाइन बेहद अनोखा साबित हो सकता है। इसमें डोली पर दुल्हन और पीछे घोड़े पर दूल्हे का डिज़ाइन नजर आयेगी। आपके इस ब्लाउज डिजाइन को देखकर हर कोई आपकी पसंद की तारीफ जरूर करेगा।
तो ये सभी ब्लाउज़ ऑप्शन ऐसे हैं जिन्हें पहनने के बाद आपको न सिर्फ सबकी तारीफ मिलेगी बल्कि अटेंशन भी मिलेगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें