Saturday, January 18, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशFirozabad News : जमीन विवाद को लेकर दो भाईयों में खूनी संघर्ष,...

Firozabad News : जमीन विवाद को लेकर दो भाईयों में खूनी संघर्ष, बड़े भाई की हुई मौत

Firozabad News : थाना शिकोहाबाद क्षेत्र अन्तर्गत रविवार को जमीन के विवाद को लेकर दो भाईयों के मध्य विवाद हो गया। दोनों पक्षों में लाठी, डंडे, सरिया चले। जिसमे एक भाई की गम्भीर चोट आने से मौत हो गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

पैतृक जमीन को लेकर हुआ विवाद

बता दें, थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के गांव आरोंज गढ़िया निवासी गिरीश बाबू (58) का अपने छोटे भाई माया प्रकाश से पैतृक जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। रविवार को दोनों पक्षों के मध्य विवाद हो गया। विवाद ने तूल पकड़ लिया। गाली-गलौज के साथ मारपीट होने लगी। दोनों पक्षों के लोग हाथों में लाठी डंडे लेकर आमने-सामने आ गए और मारपीट हो गई। मारपीट में गिरीश बाबू सहित पांच लोग घायल हो गए।

पुलिस ने घायलों को कराया भर्ती 

मामले की सूचना मिलते ही थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल ले जाया गया। गम्भीर रूप से घायल गिरीश बाबू की मौत हो गई, जबकि अन्य घायलों को भर्ती कर लिया गया। मृतक के बेटे रामनरेश और शुभ नरेश के साथ ही उसके छोटे भाई के बेटे भूपेंद्र उर्फ रामू का अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज फिरोजाबाद भेज दिया।

ये भी पढ़ें: Palwal Road Accident : बेकाबू होकर पलटी तेज रफ्तार कार, हादसे में कबड्डी खिलाड़ी की मौत

Firozabad News : पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी

इस सम्बंध में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अखिलेश भदौरिया का कहना है कि, पैतृक खेत के बंटवारे को लेकर दो भाईयों के मध्य विवाद हुआ था। मारपीट में घायल हुए लोगों को अस्पताल भेजा गया, जहां गिरीश की मौत हुई है। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। जांच कर कार्यवाही की जा रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें