Friday, December 20, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यजरा हटकेयहां बहती है खून की नदी ! जानें क्या है इसके पीछे...

यहां बहती है खून की नदी ! जानें क्या है इसके पीछे का रहस्य

नई दिल्लीः पूरी दुनिया रहस्यों से भरी पड़ी है। धरती के गर्भ में कई ऐसे रहस्य छुपे हैं, जिन पर से वैज्ञानिक भी पर्दा नहीं उठा पाए हैं। सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी रहस्यमयी चीजें वायरल होती रहती हैं जिनका सच्चाई से वास्ता नहीं होता है। आपने कई बार फिल्मों में ये डायलॉग सुना होगा कि अगर ऐसा हुआ तो ‘मैं खून की नदियां बहा दूंगा’ मगर क्या आपने वास्तव में कभी खून की नदी (Blood River) देखी है। शायद आपका उत्तर न में ही होगा। मगर आज हम आपको असल में बहने वाली एक खून की नदी के बारे में बताएंगे। चौंकिए नहीं, हाल ही में लोग तब हैरान रह गए जब उन्होंने अमेरिका के साउथ डकोटा में एक खून की नदी स्पॉट की। ऑनलाइन इस मिस्टीरियस एरियल शॉट की तस्वीरें वायरल हो रही है।

ये भी पढ़ें..विधान परिषद चुनाव के लिए मतदान जारी, दो बजे तक 90.42 प्रतिशत वोटिंग

एक यूजर द्वारा शेयर की गई इस फोटो में ब्लैक हिल्स नेशनल फॉरेस्ट के नजदीक ये लाल रंग की नदी (Blood River) दिखाई दे रही है। इस फोटो को शेयर करते हुए यूजर ने लिखा कि साउथ डकोटा में मुझे खून की नदी मिली है। ये जंगल स्टेट के वेस्ट में स्थित है। इस जगह पर कई लोग पहाड़ चढ़ने के लिए आते हैं। इस इलाके में टूरिस्ट्स की भीड़ लगी रहती है। इसके अलावा इलाके में सोने की खदान भी मौजूद है। साथ ही टिंबर की खेती भी इलाके में खूब होती है। इस तस्वीर के वायरल होने के बाद एक यूजर ने लिखा कि इलाके में कई तरह के इंडस्ट्रियल आउटलेट्स मौजूद हैं। इसी वजह से इस नदी का रंग ऐसा हो गया है। इसका रियल खून से कोई लेना देना नहीं है।

नदी किसी आम जल श्रोत की तरह ही थाए लेकिन केमिकल्स की वजह से इसका रंग लाल (Blood River) हो गया है। एक इजर ने लिखा कि इस खून की आदि के लिए प्रकृति को बर्बाद करने वालों को थैंक्स। साउथ डकोटा काफी समय से माइनिंग के लिए जाना जाता है। यहां सोने के अलावा सीमेंट, सोना, बालू और पत्थर की माइनिंग भी होती है। वैसे साउथ डाकिता के ब्लैक हिल्स पहले सोने की खदानों के लिए जाने जाते थे। लेकिन 2001 में बाद से यहां प्रॉडक्शन बंद है। इसके अलावा इलाके में स्थित मिसौरी रिवर को बिजली के उत्पादन के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इस वजह से भी नदी में मिले केमिकल्स ने इसका रंग लाल कर दिया होगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें