Tuesday, December 24, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशग्रामीण ओलंपिक का मैदान बना अखाड़ा, ग्रामीणों ने फेंकी कुर्सियां, जमकर चलाए...

ग्रामीण ओलंपिक का मैदान बना अखाड़ा, ग्रामीणों ने फेंकी कुर्सियां, जमकर चलाए डंडे

जयपुर: भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा पंचायत समिति के अरवड़ ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल 2022 में आज समापन के दिन महिला वर्ग के कबड्डी खेल के फाइनल मैच के दौरान हंगामा हो गया। हंगामा खिलाड़ियों के बीच होने के बजाय दर्शकों व आयोजकों के बीच हुआ और देखते-देखते खेल मैदान पर लाठी डंडे चलने लगे। बाद में पुलिस के मौके पर पहुंच कर दर्शकों को मैदान से खदेड़े जाने पर मामला शांत हो सका।

फूलियाकलां थाना क्षेत्र के अरवड़ ग्राम पंचायत में आयोजित हुए ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक के दौरान आज महिला वर्ग के कबड्डी के फाईनल मैच के दौरान बालापुरा व माताजी का खेड़ा के बीच मैच चल रहा था। इस दौरान रेफरी के खिलाड़ी को आउट करने के निर्णय व स्कारर द्वारा दर्ज नहीं करने के मामले को लेकर दर्शक आपस मे भीड़ गए। शुरुआत में बातचीत बहस में और बहस लड़ाई में बदल गई। निर्णायक कमेटी द्वारा तत्काल कोई निर्णय न सुनाने से खफा होने पर दर्शकों ने पांडाल के डंडों को उखाड़ कर हमला बोल दिया। ग्रामीण प्लास्टिक की कुर्सियां और पत्थर फेंकने लगे।

ये भी पढ़ें-शराब घोटाले को लेकर भाजपा ने जारी किया एक और स्टिंग…

मैदान में मौजूद पुलिस जवानों ने उच्च अधिकारियों को मामले की सूचना दी। जिसके पश्चात फूलियाकलां थाने से पुलिस पहुंचकर दर्शकों को मैदान से खदेड़कर बाहर निकाला और रेफरी व स्कारर को हटाने के बाद मैच दोबारा शुरू हो सका। महिला वर्ग में बालापुरा विजेता एवं माताजी का खेड़ा उप विजेता रही। इसी प्रकार अरवड़ में चल रही कबड्डी प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में कनेछन खुर्द विजेता, बालापुरा उपविजेता रही। कबड्डी प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण में रामनाथ गुर्जर देवरिया, सरपंच शिमला देवी गुर्जर, शोकिन्द कुमावत सरपंच प्रतिनिधि बालापुरा, पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी धारासिंह मीणा उपस्थित थे।

ग्रामीणों का कहना है कि आज सुबह पुरुष वर्ग के मैच के दौरान विवाद होने एवं एक दिन पूर्व एसडीएम को शिकायत के बावजूद मैदान पर सुरक्षा के लिए पुलिस की तैनाती नहीं की गई थी। इस कारण आज खेल मैदान में यह हुआ। उधर, पुलिस का कहना है कि खेल मैदान पर बैरिकेडिंग न होने के कारण दर्शक हुटिंग करते हुए अंदर घुस आये, जिससे विवाद हुआ। देर सांय तक पुलिस थाने में कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है। बाद में पुलिस उपाधीक्षक शाहपुरा व फुलियाकलां एसएचओ ने वहां पहुंचकर निरीक्षण किया तथा ग्रामीणों को कानून व्यवस्था बनाये रखने को कहा।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें