युवती को ब्लैकमेल कर युवक हड़पे 35 लाख के जेवर व नकदी, ऐसे बनाया शिकार

19
Blackmail-a-girl-young-man-extorted

फरीदाबाद: युवती को ब्लैकमेल कर उससे करीब 35 लाख के जेवर और 50 हजार की नकदी हड़पने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पुलिस आरोपी के अन्य साथियों की संलिप्तता की भी जांच कर रही है।

पहले पुलिस ने दर्ज किया चोरी का मामला

इस संबंध में सोमवार को पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि 12 सितंबर 2024 को पीड़ित युवती ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया था कि गांधी कॉलोनी निवासी अभिषेक (19) घर आता था। अभिषेक ने उसकी अलमारी में करीब 35 लाख रुपये के जेवर और 50 हजार की नकदी देखी थी। युवती ने बताया कि 10 सितंबर को जब उसने चेक किया तो जेवर और नकदी गायब मिली। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज किया।

पुलिस की जांच में हुआ पूरा खुलासा

बाद में पुलिस जांच में सामने आया कि युवती की बेटी की अभिषेक से दोस्ती थी। अभिषेक उसकी बेटी से पैसे और जेवर मांगता था और न देने पर युवती के छोटे भाई को जान से मारने की धमकी देता था। आरोपी ने करीब तीन महीने में युवती को ब्लैकमेल कर अलमारी से सारे जेवर ले लिए। युवती के बयान के बाद पुलिस ने आरोपी अभिषेक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस जांच में पता चला है कि आरोपी जुआ खेलता है और अय्याशी करता है। आरोपी ने पहले भी इसी तरह से एक युवती से लाखों रुपए की लूट की थी।

यह भी पढ़ेंः-रील अपलोड करने पर युवक ने प्रेमिका पर बरसाया लाठी-डंडे

पुलिस उस मामले की भी जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक इस मामले में आरोपी के अन्य साथी भी शामिल हैं, जिनके बारे में गहनता से जांच की जा रही है। पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेने की कोशिश करेगी, ताकि जेवरात बरामद किए जा सकें।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)