खेल Featured

ब्लैक लाइव्स मैटर आंदोलन : क्विंटन डीकॉक ने मांगी माफी कहा- मैं घुटने पर बैठने को तैयार

दुबई: दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर और बल्लेबाज क्विंटन डीकॉक ने गुरुवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच न खेलने को लेकर मांगी मागते हुए कहा कि 'ब्लैक लाइव्स मैटर' आंदोलन के लिए वह घुटने पर बैठने के लिए तैयार है। बता दें कि उनके इस मामले में घुटने पर न बैठने के उनके फैसले पर लोगों ने सवाल खड़े कर दिए थे। मामले के तूल पकड़ने के बाद इस मामले में उन्होंने कहा, ''अगर मेरे ऐसा करने पर लोगों में जागरुकता फैलती है, तो मुझे ऐसा करने में बेहद खुशी होगी।

ये भी पढ़ें...सिर्फ 29 साल की उम्र में इस इंग्लिश बल्लेबाज ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास

दरअसल क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका बोर्ड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच से पहले सभी खिलाड़ियों को ब्लैक लाइव्स मैटर के समर्थन में घुटने टेकने का आदेश पारित किया था लेकिन डीकॉक ने उस मैच से कुछ देर पहले ही खेलने से मना कर दिया था। अब इस मामले में डीकॉक ने कहा कि मैं उन सभी विवादों, चोट और क्रोध पर माफी मांगता हूं, साथ ही मेरे लिए गए निर्णय पर जो कुछ भी हुआ उसके लिए मुझे खेद है। उन्होंने कहा कि क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका बोर्ड के साथ बातचीत के बाद से गलतफहमी दूर हो गई है।

डीकॉक ने मांगी माफी

डीकॉक ने आगे कहा- “वेस्टइंडीज के खिलाफ नहीं खेलकर मेरा मकसद किसी भी तरह से किसी का अपमान करना नहीं था। खासकर खुद वेस्टइंडीज टीम का. हो सकता है कि कुछ लोग मेरी बात को न समझें। क्योंकि मंगलवार को मैच से पहले ही मेरे मन में यह बात आई थी। मेरी वजह से पैदा हुए भ्रम, तकलीफ और गुस्से के लिए मैं शर्मिंदा हूं। मुझे लगता है कि इस मसले पर मुझे अपना पक्ष समझाना होगा। क्योंकि मैं खुद मिश्रित जाति परिवार से आता हूं। मेरी सौतेली मां खुद ब्लैक थीं। मैं जिस दिन से पैदा हुआ हूं। मेरे लिए ‘ब्लैक लाइव्स मैटर करती रही है।”

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)