देश Featured

राकेश टिकैत पर स्याही फेंके जाने से भाकियू कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश

मुजफ्फरनगरः किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) पर सोमवार को बेंगलुरू के गांधी भवन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान काली पेंट फेंके जाने को लेकर भाकियू कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश है। भाकियू कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध जताते हुए कर्नाटक सरकार का पुतला भी फूंका गया। भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि अगर यह घटना उत्तर प्रदेश में हो जाती तो अब तक पांच सौ लोग मर जाते।

ये भी पढ़ें..पीएम मोदी का शिमला दौरा आज, स्वागत के लिए पहाड़ों की रानी तैयार, रिज पर उमड़ा जनसैलाब

भाकियू प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत के लिए जेड प्लस सुरक्षा की मांग की गई। इस सबंध मे मंगलवार को प्रत्येक जिला मुख्यालय पर जिलाधिकारी को मांगपत्र सौंपा जाएगा। नरेश टिकैत ने कहा कि किसानों, मजदूरों के हक के लिए लड़ाई लड़ने पर अभी तो स्याही गिरी है, गोली भी लगेगी तो उनका परिवार उसके लिए तैयार है।

बता दें कि किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) पर सोमवार को बेंगलुरु के गांधी भवन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान काली स्याही फेंकी गई। हालांकि पुलिस ने मौके से तीन हमलावरों को गिरफ्तार किया है। यह हमला उस समय हुआ जब टिकैत कर्नाटक राज्य किसान संघ और हसीरू सेने द्वारा आयोजित ‘रायता चालुवली, आत्मवलोकन हागू स्पस्तीकरण सभा (किसान आंदोलन, आत्मनिरीक्षण और स्पष्टीकरण बैठक)’ पर एक संवाददाता सम्मेलन में भाग ले रहे थे।

टिकैत किसान नेता कोडिहल्ली चंद्रशेखर के खिलाफ हाल के आरोपों को स्पष्ट कर रहे थे। तीन आदमी अचानक प्लेटफार्म पर चढ़ गए और राकेश टिकैत पर काला पेंट फेंक दिया। एक अन्य किसान नेता युद्धवीर सिंह पर भी काला रंग फेंका गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) के सिर पर चोट आई है। प्रेस कांफ्रेंस में मौजूद किसान नेताओं व कार्यकर्ताओं ने बदमाशों को घसीटकर पीटा। मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)