रायपुर : बीजापुर जिले के भोपालपटनम में भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा प्रदेश संगठन के आह्वान पर युवा मोर्चा जिला संगठन के नेतृत्व में भोपालपटनम मण्डल युवा मोर्चा कार्यकारणी की बैठक आहूत की गई। बैठक में युवा मोर्चा के द्वारा आगामी रणनीति तय की गई, जिसमें विधायक निवास से लेकर मुख्यमंत्री आवास घेराव तक कि बनी रणनीति के तहत बेरोजगारी व भ्रष्टाचार को लेकर भाजयुमो चरणबद्ध आंदोलन करेगी। बैठक के उपरान्त भाजयुमो के पदाधिकारियों ने पोस्टर का विमोचन भी किया है।
ये भी पढ़ें..बदौलाबाजार में फर्जी नियुक्ति पत्र से ठगे जा रहे आवेदक, कलेक्टर…
जिला युवा मोर्चा सह प्रभारी जयंत हट ने कहा कि आगामी दिनों में युवा मोर्चा प्रदेश के लाखों बेरोजगारों की हित में चरणबद्व तरीके से आंदोलन करेगी। युवा मोर्चा जिले के बूथ स्तर तक बेरोजगारी फार्म युवाओं से भरवाएगी चौक चौराहों पर वाल राइटिंग कर बेरोजगारी को लेकर युवाओं को जागरूक कर प्रेरित करेगी। उन्होंने कहा कि इन तमाम प्रचार-प्रसार के बाद विधायक निवास का घेराव युवा मोर्चा करेगी और जिले के रोजगार कार्यालय का नाम बदलकर बेरोजगार कार्यलय का बोर्ड लगा कर विरोध प्रदर्शन करेगी। वहीं जिले के सारे कार्यक्रमों के बाद प्रदेशव्यापी आंदोलन युवा मोर्चा करेगी। जिसमे जिले से हजारों युवा मोर्चा के कार्यकर्ता व बेरोजगार युवा शामिल होंगे और प्रदेश के मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे।
इस दौरान प्रदेश झुग्गी झोपड़ी कार्यकरणी सदस्य योगेंद्र साहू, बीजापुर जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष बलदेव उरसा, युवा मोर्चा प्रदेश कार्यकरणी सदस्य फूलचंद गागड़ा, पिछड़ा वर्ग जिला अध्यक्ष पी संतोष कुमार, जिला सह सयोंजक के श्रीनिवास, एनजीओ प्रकोष्ठ युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष गिरजा शंकर तामडी, युवा मोर्चा महामंत्री गोविन्द कुमरे साईकृष्ण चेट्टी व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन युवा मोर्चा महामंत्री धनंजय भट्टल ने किया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)