शिमला: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने शुक्रवार को कहा कि चंबा (Chamba) में हुई घटना ने हमारे दिल को ठेस पहुंचाई है। वे डलहौजी में एक सभा को संबोधित कर रहे थे। हम सब मनोहर लाल (Manohar Lal) को न्याय दिलाने के लिए ही इकट्ठा हो रहे हैं। इसके विरोध में भाजपा शनिवार को प्रदेश भर में धरना-प्रदर्शन करेगी।
डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि हमने प्रशासन से काफी गुहार लगाई और तकरीबन चार बार उनसे मिले। एक घंटे तक इंतजार किया और श्री राम जय जय राम का जाप किया, लेकिन प्रशासन ने हमें पीड़ित परिवार से मिलने नहीं दिया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि हमने प्रशासन से कहा कि अगर मुख्यमंत्री सुक्खू इस परिवार से मिले होते तो हमें लगता कि प्रदेश का कोई बड़ा व्यक्ति चला गया, लेकिन प्रशासन ने हमें जाने नहीं दिया। इसलिए भाजपा ने निर्णय लिया है कि शनिवार 17 जून को हम राज्य के सभी 12 जिला मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन करेंगे और उपायुक्त के माध्यम से राज्यपाल को इस जघन्य हत्याकांड को लेकर ज्ञापन भी भेजेंगे।
ये भी पढ़ें..Chamba Manohar Lal: जयराम ठाकुर समेत कई भाजपा कार्यकर्ता धरने पर
एसआइटी के गठन से संतुष्ट नहीं
उन्होंने कहा कि हिमाचल में हम कल्पना भी नहीं कर सकते कि एक भी युवक, जिसके माता-पिता, बहनें शादीशुदा हैं, उसकी बेरहमी से हत्या कर दी जाती है और उसके शरीर को टुकड़े-टुकड़े कर नाले में फेंक दिया जाता है। बिंदल ने कहा कि अपराधी ने जिस तरह से इस अपराध को अंजाम दिया है, हम सोच भी नहीं सकते। यह घटना साधारण नहीं है और जिसने अपराध किया है वह भी साधारण नहीं हो सकता। हम प्रशासन के साथ खड़े हैं, लेकिन हिमाचल प्रदेश ने जिस तरह एसआईटी का गठन किया है, वह हमें मंजूर नहीं है। सरकार इस मामले की गंभीरता को नहीं समझ रही है। इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, विधायक हंसराज, पूर्व मंत्री राकेश पठानिया डीएस ठाकुर, विक्रम जरियाल, पवन नय्यर राजेश ठाकुर जिया लाल रीता धीमान राजेश ठाकुर अर्जुन ठाकुर अमित ठाकुर नागपाल मौजूद रहे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)