Home उत्तर प्रदेश मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर भाजपा का ‘मेगा प्लान’,...

मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर भाजपा का ‘मेगा प्लान’, चलेगा जनसंपर्क अभियान

pm-modi

लखनऊः केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार के 30 मई को नौ वर्ष पूरे होने के अवसर को भारतीय जनता पार्टी देश के साथ ही उत्तर प्रदेश में भी उत्सव के रूप में मनाएगी। इस उत्सव को भाजपा सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ नहीं बल्कि जनता के बीच जाकर मोदी सरकार की उपलब्धियों को गिनाकर मनाएगी। बूथ स्तर तक जनसंपर्क अभियान, रैलियां और सभाओं का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए भाजपा क्षेत्र से लेकर मण्डल स्तर पर बैठक कर रणनीति तैयार कर रही है।

मोदी सरकार के सफलतम 09 वर्ष पूरे होने के मौके पर भारतीय जनता पार्टी की ओर से 30 मई से 30 जून तक विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे। जनसम्पर्क का अभियान भी चलाया जाएगा। अभियान की तैयारियों को लेकर 17 मई बुधवार को नोएडा में पश्चिम क्षेत्र की बैठक हुई। बैठक का उद्घाटन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी करेंगे और समापन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तथा प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह करेंगे। वाराणसी में काशी क्षेत्र की क्षेत्रीय कार्यसमिति की बैठक में प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह शामिल होंगे। ब्रज व गोरखपुर क्षेत्र की बैठक 18 मई को और कानपुर-अवध क्षेत्र की बैठक 19 मई को आयोजित होगी।

हर लोकसभा क्षेत्र में होगीं जनसभाएं

अभियान के तहत यूपी की हर लोकसभा क्षेत्र में जनसभाएं आयोजित की जायेंगी। जिला स्तर पर प्रबुद्ध सम्मेलनों का आयोजन होगा। प्रबुद्ध सम्मेलन में अधिवक्ता, डाक्टर, शिक्षक, साहित्यकार सहित प्रबुद्ध वर्ग के लोगों को आमंत्रित किया जाएगा। साथ ही व्यापारी सम्मेलन भी आयोजित किए जायेंगे। प्रत्येक लोकसभा में सोशल मीडिया वालंटियर सम्मेलन भी आयोजित किए जाएंगे। अभियान के अन्तर्गत युवा मोर्चा, महिला मोर्चा, किसान मोर्चा, पिछड़ा वर्ग मोर्चा, अनुसूचित मोर्चा, अनुसूचित जनजाति मोर्चा व अल्पसंख्यक मोर्चा संयुक्त रूप से सम्मेलनों का आयोजन करेंगे। ये सम्मेलन विधानसभा स्तर पर होंगे। पार्टी ने प्रत्येक विधानसभा में लाभार्थियों के सम्मेलन आयोजित करने की भी योजना बनाई है। लाभार्थी सम्मेलनों में केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं से लाभान्वित नागरिक शामिल होंगे।

ये भी पढ़ें..गोबर के पेंट से बना दी शानदार पेंटिंग, लिम्बा बुक में…

प्रदेश महामंत्री संजय राय के मुताबिक अभियान की तैयारियों को लेकर सभी क्षेत्रों में क्षेत्रीय कार्यसमिति सम्पन्न होने के बाद 20 व 21 मई को जिला कार्यसमिति की बैठकें आयोजित की जाएंगी। जिला कार्यसमिति की बैठक में जिला पदाधिकारियों, कार्यसमिति सदस्यों, मंडल प्रभारी, मंडल अध्यक्ष, मोर्चों के जिलाध्यक्षों समेत सांसद, विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, नगर पालिका एवं नगर पंचायत अध्यक्ष शामिल होंगे। इसी क्रम में मंडल कार्यसमिति की बैठकें 22, 23 व 24 मई के मध्य सम्पन्न होंगी। इसमें विधायक, ब्लॉक प्रमुख, जिला पंचायत सदस्य सहित अन्य प्रमुख पार्टी पदाधिकारी उपस्थित होंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version