BJP Meeting: यूपी में भाजपा की मैराथन बैठक, हार पर होगा महामंथन

82
bjp-meeting-up

BJP Meeting, लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा रविवार को लखनऊ में पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। उत्तर प्रदेश में 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के खराब प्रदर्शन के बाद यह पहली प्रदेश कार्यसमिति बैठक है। भाजपा प्रवक्ता के मुताबिक बैठक बंद कमरे में होगी। बैठक में पार्टी के नेता राष्ट्रीय अध्यक्ष और पार्टी के प्रदेश नेतृत्व के सामने अपनी बात रखेंगे।

बैठक में 3,600 प्रतिनिधि होंगे शामिल

राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय के सभागार में होने वाली बैठक में प्रदेश भर से करीब 3,000-3,600 प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। बैठक में पार्टी के मौजूदा विधायकों और सांसदों के साथ-साथ चुनाव हारने वाले सभी लोकसभा उम्मीदवारों को भी आमंत्रित किया गया है। इसके अलावा एमएलसी, जिला पंचायत अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष और पार्टी के सभी पदाधिकारी बैठक में शामिल होंगे।

बीजेपी प्रवक्ता हीरो बाजपेयी ने बताया, ”भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में आमतौर पर 300-400 प्रतिनिधि शामिल होते हैं। हालांकि इस बार बैठक में करीब 3,000 से 3,600 प्रतिनिधि शामिल होंगे।” दरअसल यूपी की 80 लोकसभा सीटों में से सिर्फ 33 सीटें जीतने के बाद पार्टी के खराब प्रदर्शन के कारणों का पता लगाने के लिए 78 लोकसभा क्षेत्रों का दौरा करने के लिए दो-दो सदस्यों की 40 टीमें बनाई थीं।

ये भी पढ़ेंः-UP IAS Transfer: यूपी में बड़े पैमान पर IAS अफसरों का तबादला, अयोध्या समेत 5 जिलों के DM बदले

टीमों ने अपनी रिपोर्ट प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी को सौंप दी है। रविवार को जेपी नड्डा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में इन मुद्दे पर चर्चा हो सकती है। इससे पहले BJP के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) BL संतोष 6-7 जुलाई को दो दिवसीय दौरे पर लखनऊ में थे।

उपचुनाव में मिली हार समेत कई मुद्दों पर होगी चर्चा

बीएल संतोष ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक तथा पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्षों से मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने लोकसभा चुनाव और इस साल के अंत में होने वाले 10 विधानसभा सीटों के उपचुनाव में राज्य में पार्टी के प्रदर्शन समेत कई मुद्दों पर चर्चा की। इस बीच, शनिवार को बदलापुर से भाजपा विधायक रमेश मिश्रा ने यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया कि अगर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पद से नहीं हटाया गया तो भाजपा 2027 का उत्तर प्रदेश चुनाव हार जाएगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)