सिलीगुड़ी: भाजपा की शहीद सम्मान यात्रा को लेकर मंगलवार सुबह सिलीगुड़ी के हाशमी चौक पर मंगलवार सुबह तनाव का माहौल देखा गया। यात्रा निकलने से पहले ही पुलिस ने भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं को हिरासत में ले लिया । इस यात्रा में दार्जिलिंग के सांसद राजू बिष्ट भी शामिल होने वाले थे लेकिन उनके आने से पहले ही पुलिस ने जगह खाली करा लिया था।
इधर बताया जा रहा है कि तय कार्यक्रम के अनुसार सुबह हाशमी चौक स्थित भाजपा पार्टी कार्यालय के सामने युवा भाजपा कार्यकर्ता जुटने लगे थे। इसे देखते हुए हाशमी चौक पर भारी पुलिस बल को तैनात रखा गया था। जैसे ही भाजपाइयों का जुटना शुरू हुआ पुलिस एक्शन पर आई और सभी भाजपाइयों को हिरासत में ले लिया। जिनमे सिलीगुड़ी के विधायक शंकर घोष भी है।
यह भी पढ़ेंः-बिहार में बाढ़ ने बढ़ायी निर्वाचन आयोग की चिंता, पंचायत चुनाव को लेकर असमंजस बरकरार
वहीं, पुलिस का कहना है सभी को कोविड नियम उल्लंघन करने के आरोप में हिरासत में लिया गया है। इधर, भाजपा ने पुलिस के इस रुख को कड़ा विरोध किया है। बताया जा रहा है सिलीगुड़ी थाने में रखे गए सभी कार्यकर्ताओं से मिलने के लिए सांसद राजू बिष्ट भी कुछ देर में पहुंचने वाले है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)