लखनऊः उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में पार्टी की जीत के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को लखनऊ स्थित भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय पहुंचे। उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ जीत का जश्न मनाया। एक-दूसरे को मिठाई खिलाई और पटाखे फोड़े। इस मौके पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी के साथ ही दोनों उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, केशव प्रसाद मौर्य समेत अन्य नेता मौजूद रहे।
पीएम मोदी के नेतृत्व पर जनता की मुहरः CM Yogi
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण है। विधानसभा चुनाव के साथ ही उपचुनाव के नतीजे भी आए हैं। यूपी में भाजपा गठबंधन ने 7 सीटों पर जीत दर्ज की है। इसका श्रेय प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व और मार्गदर्शन को जाता है। पीएम मोदी के नेतृत्व पर जनता की मुहर है। मोदी की नीतियां और फैसले देश और समाज के लिए अनुकूल हैं। भाजपा के सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को बधाई। सभी विजयी प्रत्याशियों को बधाई। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में विरासत और विकास का समन्वय देखने को मिला है। सपना आज साकार हो रहा है। यूपी की 7 सीटों पर जीत पीएम मोदी के अभियान को समर्पित है। मुझे जीत दिलाने के लिए मैं जनता का आभारी हूं।
एक रहेंगे तो सेफ रहेंगेः CM Yogi
यह चुनाव सपा और इंडिया गठबंधन की लूट और झूठ के अंत का ऐलान है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में अभूतपूर्व जनादेश मिला है। राम के उपासक पीएम मोदी के विचारों की जीत हुई है। बाबा साहब का अपमान करने वालों को जवाब मिल गया है। इसलिए मैं कहता हूं बटेंगे तो कटेंगे एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे।
यह भी पढ़ेंः-Wayanad Bye-Election: वायनाड में प्रियंका गांधी ने दर्ज की बंपर जीत ! राहुल का भी तोड़ा रिकॉर्ड
कुंदरकी की जीत पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लोगों को अपना कुल, वंश और समाज याद आ गया होगा। इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि समाजवादी पार्टी का क्या होने वाला है। इस मौके पर प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह, जल शक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह, मंत्री दारा सिंह चौहान, जेपीएस राठौर, श्रम राज्य मंत्री गोविंद नारायण शुक्ला समेत अन्य मौजूद रहे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)