उत्तराखंड

पीएम मोदी की ऋषिकेश रैली को भाजपा बनाएगी अभूतपूर्व, आठ को भूमि पूजन

pm-modi

देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ऋषिकेश रैली को अभूतपूर्व बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष की मौजूदगी में सोमवार को रैली मैदान का भूमि पूजन कर मंच का निर्माण शुरू किया जाएगा।

क्या बोले मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान

प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने बताया कि 11 अप्रैल को ऋषिकेश के आईडीपीएल हॉकी मैदान में होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली ऐतिहासिक और अभूतपूर्व होने वाली है। यह रैली 23 विधानसभा क्षेत्रों और तीन लोकसभा टिहरी, हरिद्वार और गढ़वाल को जोड़ने जा रही है जिसमें रिकॉर्ड संख्या में संबंधित कार्यकर्ताओं का प्रतिनिधित्व होने वाला है।

यह भी पढ़ेंः- मुख्तार अंसारी मौत केस: दो डॉक्‍टरों को नोटिस जारी, जेलर सहित 14 पुलिसकर्मियों से पूछे गए ये सवाल

उन्होंने बताया कि पार्टी पदाधिकारी ने मौके पर इस मैदान का निरीक्षण भी किया। इस दौरान क्षमता और पार्किंग की दृष्टि से यह ठीक पाया गया। बैठक की तैयारी को लेकर अन्य महत्वपूर्ण कार्यों पर विस्तार से चर्चा कर योजना तैयार की गयी है। अब तक मिले फीडबैक के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी को लेकर कार्यकर्ताओं और जनता में जिस तरह का उत्साह दिख रहा है। इसे देखते हुए यह तय है कि जनसभा शानदार होगी और इसमें सबसे ज्यादा भीड़ जुटेगी।

8 अप्रैल को होगा रैली मैदान का भूमि पूजन

उन्होंने बताया कि रैली मैदान का भूमि पूजन 08 अप्रैल (सोमवार सुबह 9.30 बजे) को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट की मौजूदगी में किया जाएगा। इसके बाद उसी दिन मंच निर्माण का काम भी शुरू हो जाएगा। इसी क्रम में प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर प्रधानमंत्री की रैली के लिए प्रदेश महासचिव आदित्य कोठारी को संयोजक और प्रदेश उपाध्यक्ष कुलदीप कुमार को प्रभारी नियुक्त किया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)