Monday, November 18, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशबाजार समितियों के चुनाव में शिंदे गुट को झटका, BJP बनी नंबर...

बाजार समितियों के चुनाव में शिंदे गुट को झटका, BJP बनी नंबर एक पार्टी

maharashtra-apmc-election

मुंबईः महाराष्ट्र में 236 बाजार उत्पन्न समिति के चुनाव में महाराष्ट्र सरकार को झटका लगा है, जबकि चुनाव में भाजपा नंबर एक पार्टी बनकर उभरी है। बता दें कि भाजपा ने इस चुनाव में 67 बाजार समितियों पर जीत हासिल की है, जबकि शिंदे गुट को 14 बाजार समितियों पर सफलता मिली है। इस तरह भाजपा व सहयोगी दल शिवसेना (शिंदे गुट) ने कुल मिलाकर 81 बाजार समितियों पर कब्जा जमाया है।

बाजार उत्पन्न समिति के चुनाव में 58 बाजार समितियों पर जीत हासिल कर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) दूसरे नंबर पर रही है। अन्य दलों की बात करें तो कांग्रेस ने 50 और शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पार्टी ने 18 बाजार समितियों पर वर्चस्व पाने में सफलता पाई है। इस प्रकार महा विकास आघाड़ी की सहयोगी तीनों दलों ने कुल 126 बाजार समितियों पर जीत हासिल की है। वहीं, 29 बाजार समितियों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने सफलता पाई है।

ये भी पढ़ें..Maharashtra Day: राज्यपाल ने महाराष्ट्र दिवस की प्रदेशवासियों को दीं शुभकामनाएं

बाजार समितियों के चुनाव परिणाम के बाद शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के प्रवक्ता संजय राउत ने महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधा है। संजय राउत ने कहा कि इन नतीजों से यह पता चल गया है कि आम जनता के बीच सरकार विरोधी लहर चल रही है। वहीं, शिंदे गुट के नेता व मंत्री अब्दुल सत्तार ने कहा कि, यह चुनाव छोटे स्तर का था। आने वाले चुनाव में बीजेपी व सहयोगी दलों को ही जीत मिलेगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें