BJP Theme Song, नई दिल्ली: आगामी लोकसभा चुनाव से ठीक पहले भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को अपने 10 साल के काम को लेकर एक थीम सॉन्ग जारी किया। इसका शीर्षक है ”नई भारत की यही पुकार, फिर एक बार मोदी सरकार ‘। थीम सॉन्ग जारी करते हुए बीजेपी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, ‘हर उम्मीद से आगे बढ़ते हुए, नए भारत की यही पुकार, एक बार फिर मोदी सरकार’ ।
थीम सॉन्ग में नारी शक्ति का भी किया गया जिक्र
#WATCH | BJP launches new campaign for the upcoming Lok Sabha elections 2024 – ‘Modi ko chunte hain’ pic.twitter.com/bblzdEMDDY
— ANI (@ANI) January 25, 2024
खास बात यह है कि 6 मिनट के इस गाने में उत्तर से लेकर दक्षिण तक लगभग हर राज्य की भाषा का इस्तेमाल किया गया है। गाने की शुरुआत में पीएम मोदी जनता के बीच जाते दिख रहे हैं और उनका अभिवादन स्वीकार कर रहे हैं। इसके अलावा थीम सॉन्ग में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज, पीएम उज्ज्वला योजना, पीएम किसान योजना, वृद्धावस्था पेंशन,रोहतांग टनल को दर्शाया गया है। इसके साथ ही गाने में नारी शक्ति का भी जिक्र किया गया है। थीम सॉन्ग में यह भी दिखाया गया है कि केंद्र की मोदी सरकार ने महिलाओं के लिए अब तक क्या काम किया है।
ये भी पढ़ें..संदेशखाली मामले पर Mamata Banerjee ने तोड़ी चुप्पी, कहा तिल का ताड़ बनाया जा रहा
जनवरी में भी आया था एक सॉन्ग
वहीं, वंदे भारत एक्सप्रेस, कोविड काल से निपटने के लिए मोदी सरकार द्वारा उठाए गए कदम, एक शहर को दूसरे शहर से जोड़ने के लिए राजमार्गों के निर्माण का भी जिक्र किया गया है। थीम सॉन्ग के अंत में चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग, अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण और जी-20 शिखर सम्मेलन की सफल मेजबानी का जिक्र किया गया है।
गौरतलब है कि इससे पहले 25 जनवरी को बीजेपी ने 2024 लोकसभा चुनाव के लिए अपना थीम सॉन्ग जारी किया था। इसके बोल थे, ‘हम सपने नहीं हकीकत बुनते हैं, इसलिए हर कोई मोदी को चुनता है।’ इसमें चंद्रयान-3, जी20 समिट और अयोध्या में हुई रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को दिखाया गया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)