Home ट्रेंडिंग दिल्ली कोचिंग हादसे में BJP ने AAP पर साधा निशाना, आतिशी से...

दिल्ली कोचिंग हादसे में BJP ने AAP पर साधा निशाना, आतिशी से की इस्तीफे की मांग

old-rajendra-nagar

Old Rajendra Nagar Case : दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में राव IAS स्टडी सर्किल के बेसमेंट में बारिश का पानी भरने से सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे तीन अभ्यर्थियों की मौत हो गई। वहीं इस मामले को लेकर दिल्ली सरकार ने मजिस्ट्रेट जांच करने के आदेश दिए है।

BJP ने मांगा आतिशी का इस्तीफा    

भाजपा ने आम आदमी पार्टी की सरकार को घटना का जिम्मेदार ठहराते हुए दिल्ली की मंत्री आतिशी से इस्तीफा मांगा है। वहीं दिल्ली के भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और सांसद बांसुरी स्वराज सूचना मिलते ही दुर्घटना स्थल पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया।

इस दौरान उन्होंने कहा बताया कि, “नालों की सफाई न होने की वजह से यह हुई दुर्घटना हुई है और साथ ही कहा  इस दुर्घटना के लिए दिल्ली सरकार की आपराधिक लापरवाही जिम्मेदार है। इसके साथ ही उन्होंने जल बोर्ड मंत्री आतिशी और स्थानीय विधायक दुर्गेश पाठक को इसका जिम्मेदार ठहराया और इस्तीफा देने को कहा।

Old Rajendra Nagar Case : पॉइंट्स में समझें मामला  

  • दिल्ली के राजेंद्र नगर के राव IAS स्टडी सर्किल के बेसमेंट में अचानक बारिश का पानी भर जाने से 30 से ज्यादा अभ्यर्थी फंस गए, जिसमें से 3 की मौत हो गई।
  • शुरुआत में NDRF,स्थानीय पुलिस और अग्निशमन विभाग की मदद से स्टूडेंट्स का शव बरामद किया गया।
  • मामले में दिल्ली पुलिस का कहना है कि, बचाव अभियान का कार्य किया जा रहा है। घटनास्थल से तीन छात्रों का शव बरामद किया गया है।

ये भी पढ़ें: दिल्ली के एक इंस्टीट्यूट में जलभराव से IAS के 3 स्टूडेंट्स की मौत, भाजपा ने AAP को ठहराया जिम्मेदार

  • दिल्ली पुलिस ने आपराधिक मामला दर्ज करते हुए दो लोगों को हिरासत में लिया है। इसके साथ ही DCP ने जोर देकर कहा कि, पुलिस इस दुखद घटना में सच्चाई का पता लगाएगी।
  • पुलिस ने छात्रों से विरोध प्रदर्शन न करने का आग्रह किया क्योंकि इससे बचाव अभियान में बाधा आएगी। डीसीपी सेंट्रल एम हर्षवर्धन ने कहा, “मैं छात्र समुदाय से अनुरोध करता हूं कि वे यहां न आएं और बचाव सेवाओं में बाधा न डालें।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

 

Exit mobile version