भोपालः भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि शिवपुरी जिले की नरवर तहसील में हुई अमानवीय घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। घटना में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने झूठे आरोप लगाकर जाटव और केवट समुदाय के युवकों की बेरहमी से पिटाई की। इस दुखद घटना पर तुष्टिकरण की राजनीति करने वाली कांग्रेस अब चुप क्यों है?
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने बुधवार को जारी अपने बयान में घटना की कड़ी आलोचना की और कहा कि जिस तरह से मुस्लिम भीड़ द्वारा दलित युवकों पर झूठा आरोप लगाकर घटना को अंजाम दिया गया, जांच में यह स्पष्ट हो गया कि ऐसी कोई घटना हुई ही नहीं। । उसके बावजूद जिस तरह से मुस्लिम युवकों ने झूठी घटना को लेकर दलित युवकों के साथ घटना को अंजाम दिया है, यह बड़े दुर्भाग्य की बात है। अगर कोई मुस्लिम अपराधी हमारे दलित भाई-बहन के साथ इस तरह की घटना करता है तो कांग्रेस के मुंह पर ताला लग जाता है, क्योंकि कांग्रेस वोट बैंक की राजनीति करती है।
यह भी पढ़ेंः-Maharashtra Political: भतीजे ने छीनी चाचा के हाथ से कमान, अजित पवार बने NCP के राष्ट्रीय अध्यक्ष
सीधी घटना के लिए चार सदस्यीय जांच कमेटी
शर्मा ने कहा कि सीधी की घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दोषियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत सख्त कार्रवाई की है। शर्मा ने सीधी में हुई जघन्य घटना की जांच के लिए चार सदस्यीय जांच समिति गठित की है। जांच समिति में राज्य कोल आदिवासी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष रामलाल रौतेल की अध्यक्षता में विधायक शरद कोल, विधायक अमर सिंह और पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष कांतादेव सिंह शामिल हैं। जांच कमेटी घटना से जुड़े सभी तथ्यों की जांच कर रिपोर्ट संगठन को सौंपेगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)