बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बोले- धीरज के ठिकानों से बरामद नकदी हेमंत और कांग्रेस के शीर्ष नेताओं की

24

bjp-state-president-babulal-marandi-attack

 

 

रांचीः भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी (BJP State President Babulal Marandi) ने मुख्यमंत्री और कांग्रेस पार्टी पर बड़ा हमला बोला। मरांडी ने प्रदेश कार्यालय में शुक्रवार का पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य धीरज साहू के विभिन्न ठिकानों से आईटी के छापेमारी में बरामद लगभग तीन सौ करोड़ नकद राशि कांग्रेस के शीर्ष नेता और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के हैं।

चुनाव के परिणामों के लिए रख गए थे पैसे

उन्होंने कहा कि इसके तार छत्तीसगढ़, झारखंड से जुड़े हैं। ये पैसा गरीबों की गाढ़ी कमाई का, शराब घोटाले का है, जिसके संकलन कर्ता भी झारखंड के हैं। ये पैसे चुनाव परिणामों को प्रभावित करने के लिए रखे गए थे, ऐसी संभावना है। उन्होंने कहा कि मुझे आशंका है कि झारखंड में ईडी के छापे के बाद रातोंरात उड़ीसा बंगाल, बिहार की तरफ एंबुलेंस में ढोकर पैसे ले जाने की बात चर्चा में आई थी। इतने बड़ी रकम की बरामदगी के बाद आज भी यह चर्चा हो रही है ।

पाई-पाई निकलवाना मोदी की गारंटी

उन्होंने कहा कि इसके पूर्व भी झारखंड में हुए ईडी की कार्रवाई में करोड़ों रुपये बरामद हुए हैं। भ्रष्टाचार का आलम यह है कि लूट के पैसे से सोना खरीद कर जमीन में गाड़ दिया गया, छुपाया गया। जांच जैसे-जैसे तेज होगी ये सब धीरे-धीरे सामने आएगा। उन्होंने कहा कि गरीबों को लूटकर पैसा जमा करने वालों से पाई-पाई निकलवाने की मोदी की गारंटी है। झारखंड का लूटा हुआ पैसा जनता को लौटाना होगा।

यह भी पढ़ेंः-हजारीबाग में भीषण सड़क हादसा, स्कूल वैन और बस की टक्कर में एक की मौत, कई घायल

उन्होंने कहा कि सांसद धीरज साहू पर अविलंब एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार किया जाए और उनसे कड़ाई से पूछताछ हो। साथ ही कहा कि भाजपा धीरज साहू की गिरफ्तारी की मांग सहित झारखंड में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ 10 दिसंबर को धरना-प्रदर्शन करेगी। इस मौके पर प्रदेश महामंत्री डॉ प्रदीप वर्मा, प्रदेश मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक एवं प्रवक्ता प्रतुल शाह देव भी उपस्थित थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)