भोपालः भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजपाल सिंह सिसौदिया (rajpalsingh sisodiya) ने शुक्रवार को कहा कि टुकड़े-टुकड़े गैंग, भारत तेरे टुकड़े होंगे के नेताओं को देश विरोधी नारे पसंद हैं और सेना के अधिकारियों को बलात्कारी कहने वाले लोग असम और उत्तर-पूर्व को भारत से अलग करने का सपना देखते हैं। उमर खालिद के प्रिय मित्र और कन्हैया कुमार को अपने छात्र संगठन एनएसयूआई का राष्ट्रीय प्रभारी बनाकर कांग्रेस ने देश की युवा पौध के साथ खिलवाड़ करने और धोखा देने का काम किया है।
महात्मा गांधी की आत्मा अवश्य दुखी हुई होगी-भाजपा
ये वही कन्हैया कुमार हैं जो जेएनयू में रहकर छात्रों के बीच जहर घोलते थे। कांग्रेस हमेशा ऐसे लोगों को संरक्षण और समर्थन देती आई है, यही कांग्रेस का असली चरित्र और चेहरा है। महात्मा गांधी की आत्मा भी अवश्य दुखी हुई होगी कांग्रेस के इन फैसले से। उन्होंने कहा कि कन्हैया कुमार को कांग्रेस कमेटी ने अपनी छात्र इकाई एनएसयूआई का राष्ट्रीय प्रभारी बनाया है। कांग्रेस ने यह निर्णय किस मजबूरी में लिया है, आज पूरा देश यह जानता चाहता है।
ये भी पढ़ें..नड्डा ने 14 राज्यों के नेताओं के संग की बैठक, लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा
इस देश में कांग्रेस की पुरानी आदत रही है या मजबूरी रही है कि जो लोग देश विरोधी बातें करते हैं, देश को बांटने की राजनीति करते हैं, कांग्रेस ऐसे लोगों को सिर-आंखों पर बैठाने का काम करती है। उन्होंने कहा कि यही कन्हैया कुमार जेएनयू में छात्र राजनीति करते समय नारे लगाते थे कि Join NSUI Today, Luto India Tomorrow। आज उसी नारे को लगाने वाले NSUI के प्रभारी बनते हैं।
राजपाल सिंह का तीखा हमला
राजपाल सिंह सिसोदिया (rajpalsingh sisodiya) ने कहा कि यह इस बात का प्रमाण है कि एनएसयूआई कहने को जरूर कांग्रेस का छात्र संगठन है, परंतु उस छात्र संगठन में वैचारिक रूप से कोई पुष्ट छात्र नेता नहीं था, जिसे राष्ट्रीय प्रभारी बनाया जा सके। उसके लिए उन्हें कहीं न कहीं जेएनयू के कुख्यात सरगना को अपना नेता बनाना पड़ा। उन्होंने कहा कि अगर एनएसयूआई की बात करें तो मध्य प्रदेश में एनएसयूआई का संगठन जिला और प्रदेश स्तर पर चरमरा गया है। कहीं जिला इकाई भंग है तो कहीं प्रदेश टीम का पता नहीं है। एनएसयूआई सिर्फ कांग्रेस के कागजों तक ही सीमित होकर रह गई है।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)